सुरेश रैना को UPT20 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुरेश रैना को UPT20 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने आगामी UPT20 टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। बता दें, ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यूपी लीग का मैनेजमेंट संभालने वाली कंपनी परफेक्ट पिच इवेंट एंड स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के रचित कनौजिया के मुताबिक टी-20 लीग का आधिकारिक लोगों लॉन्च कर दिया गया है। इस लीग के नाम से ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में आईडी भी बनाई गई है।

सुरेश रैना भी इस बात से काफी खुश हैं कि उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। सुरेश रैना ने भारतीय टीम की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबले में भाग लिया और उन्हें कई मुकाबले में जीत भी दिलाई। इस टूर्नामेंट की वजह से कई युवा खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि ग्रीनपार्क में होने वाले UPT20 लीग में दर्शकों की एंट्री फ्री होगी।

यह भी पढ़े: LPL 2023 Final: जानें क्यों नहीं खेल रहे हैं Wanindu Hasaranga लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मैच

30 अगस्त से होगी इस बेहतरीन टूर्नामेंट की शुरुआत

UPT20 लीग में टीमों की नीलामी में सबसे बड़ी बोली कानपुर टीम के लिए लगी थी जिसे लगभग 7.25 करोड़ रुपए में वी कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड (विमल पान मसाला) ने खरीदा है। वहीं सबसे सस्ती टीम लखनऊ की बिकी जिसे 5.25 करोड रुपए में जॉइंट वेंचर का इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड एंड जीसी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है।

इस लीग का फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा। पहला मैच सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर बाकी सभी दिन दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3:00 से 7:30 तक खेला जाएगा जबकि दूसरा 8:00 से 11:30 तक। तीन पूल बनाकर खिलाड़ियों को चुना जाएगा। अब देखते हैं उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं। कुल 6 टीमों के बीच यह जबरदस्त टूर्नामेंट खेला जाएगा।

close whatsapp