LLC में इंडिया महाराजा के लिए जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं सुरेश रैना, कहा- फिर से भारत का प्रतिनिधित्व..
सुरेश रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
अद्यतन - मार्च 6, 2023 12:09 अपराह्न

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन 10 मार्च से फैंस के बीच दस्तक देने वाला है। जिसके लिए टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इंडिया महाराजा पिछले सीजन लीग के फाइनल में क्वालिफाई करने में पीछे रह गई थी। इस सीजन उनकी टीम ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना इंडिया महाराजा टीम से जुड़ चुके हैं। इंडिया महाराजा का हिस्सा बनने के बाद सुरेश रैना अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंडिया महाराजा का हिस्सा बन सुरेश रैना ने कही बड़ी बात
भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने शानदार खेल से भारतीय क्रिकेट के स्तर को ऊंचा बढ़ाने का काम किया है। रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। आईपीएल लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी सुरेश रैना ने शानदार खेल दिखाया है। रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा का हिस्सा बन अपना उत्साह जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंडिया महाराजा का हिस्सा बनने के बाद सुरेश रैना ने इंडिया टूडे पर बात करते हुए कहा, ‘मैं LLC Masters का हिस्सा बन कर उत्साहित हूं। इस तरह के फॉर्मेट में खेलना मतलब वापस से भारत का प्रतिनिधित्व करने जैसा है। और अपने देश के लिए खेलना हमेशा ही खुशी की बात होती है। हम इस बार ट्रॉफी को घर लाने की कोशिश करेंगे। मैं सभी लीजेंड्स के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
एशिया लायंस के साथ होगा इंडिया महाराजा का पहला मुकाबला
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में तीन टीमें इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस खेलते हुए नजर आएगी। इंडिया महाराजा की कप्तानी गौतम गंभीर करेंगे, वहीं शाहीद अफरीदी एशिया लायंस और एरोन फिंच वर्ल्ड जायंट्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन का पहला मुकाबला 10 मार्च को इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच एशिया टाउन क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा।