जसप्रीत बुमराह ने अंगद के लिए जीता है एशिया कप और अब समय है वर्ल्ड कप अपने नाम करने का: सुरेश रैना - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह ने अंगद के लिए जीता है एशिया कप और अब समय है वर्ल्ड कप अपने नाम करने का: सुरेश रैना

पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस समय अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे।

Jasprit Bumrah and Suresh Raina (Pic Source-Twitter)
Jasprit Bumrah and Suresh Raina (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 11 साल के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापस आए। पीठ की चोट की वजह से वो काफी समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की और कई लोगों का दिल जीता।

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस समय अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप अपने बच्चे के लिए जीता है जिनका जन्म हाल ही में हुआ है। यही नहीं अब वो आगामी वनडे वर्ल्ड कप को भी अपने नाम करना चाहेंगे।’

जिओसिनेमा पर बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह इस समय अपने खेल का लुफ्त उठा रहे हैं। एशिया कप के दौरान वो वापस घर चले गए थे क्योंकि उस समय उनके बेटे का जन्म हुआ था। हालांकि बचें हुए मुकाबलों में उन्होंने वापसी की। उन्होंने एशिया कप अपने बेटे के लिए जीता और अब समय वर्ल्ड कप का है।’

बता दें, जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ने अपने बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है।

सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को लेकर भी रखा अपना पक्ष

सुरेश रैना ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ की है उसमें वो काफी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी कम किया है और अपने परिवार वालों के साथ भी उन्होंने काफी समय बिताया है। भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज है जो पॉवरप्ले में भी काफी घातक हो सकता है और अंतिम ओवर्स में भी। रोहित शर्मा ने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है और उन्हें भी यह बात काफी अच्छी तरह से पता है।’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। फिलहाल उससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है। अब देखना यह है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए