बिग बॉस शो में जाना चाहते हैं CSK के बल्लेबाज सुरेश रैना
मैं अपनी पत्नी प्रियंका को काफी पहले से जानता था- सुरेश।
अद्यतन - Sep 16, 2021 4:48 pm

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना जल्दी ही मैदान में वापसी करने जा रहे हैं, जहां वो आपको आईपीएल के दूसरे फेज में CSK के लिइए खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं हाल ही में चेन्नई टीम ने रैना और उनकी पत्नी प्रियंका रैना का एक इंटरव्यू साझा किया है, जिसमें इस बल्लेबाज ने अपने परिवार और बाकी चीजों को लेकर खुलकर बात की है। इससे पहले साल 2020 में रैना बीच में ही आईपीएल छोड़कर यूएई से भारत लौट आए थे।
बच्चों को ज्यादा समय देते हैं रैना
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और अब सुरेश सिर्फ IPL ही खेलते हैं। ऐसे में वो ज्यादा समय अपने बच्चों के साथ ही बिताते हैं, रैना की एक बेटी और एक बेटा है। साथ ही रैना ने बताया कि वो बिग बॉस साउथ में जाने की इच्छा रखते हैं, वहीं इस इंटरव्यू में उन्होंने कई और भी बातें साझा की है जो काफी मजेदार थी।
*मेरे भाई शुरूआत में प्रियंका को पढ़ाते थे- रैना।
*मैं अपनी पत्नी प्रियंका को काफी पहले से जानता था- सुरेश।
*हम दोनों एक दूसरे का नहीं भूलते कभी भी जन्मदिन- रैना।
*साथ ही रैना और प्रियंका ने इंटरव्यू में एक-दूसरे से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
रैना को खाना बनाना है पसंद
सुरेश रैना कई बार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो साझा करते हैं, जिसमें वो खाना बनाते हुए नजर आते हैं। इस इंटरव्यू में प्रियंका ने रैना की जमकर तारीफ की और बताया कि वो शानदार खाना बनाते हैं। आपको बता दें कि रैना को धोनी का करीब दोस्त माना जाता है, साथ ही सुरेश ने भी उसी दिन क्रिकेट को अलविदा कहा था जब धोनी ने अपने संन्यास का ऐलान किया था।