मैदान पर धमाल मचाने के बाद अब म्यूजिक की फील्ड में अपना जलवा दिखाने वाले है सुरेश रैना
अद्यतन - जनवरी 7, 2018 9:23 अपराह्न

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना जिन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2017 में खेला था जिसमे इस खिलाड़ी ने 63 रन की शानदार पारी खेलकर भारत के स्कोर को 202 रन पहुँचाया था और भारतीय टीम ने इस मैच को 75 रन से जीता था जिसके बाद से रैना टीम से बाहर चल रहे है, क्योंकी वे यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके थे.
रैना बने गायक
सुरेश रैना जिनका ये रणजी सीजन कुछ ख़ास नहीं बीता है, जिसके बाद रैना ने दूसरी फील्ड में अपने जलवा बिखरने का काम किया है. हम सब ही जानते है कि रैना को गाना बहुत पसंद है और उन्होंने बॉलीवुड की फिल मेरठिया गैंगस्टर्स में गाना गाया था जिसके बाद अब रैना अपना खुद का म्यूजिक वीडियों लांच करने वाले है.
प्रमोशनल वीडियों किया जारी
सुरेश रैना ने अपने इस म्यूजिक वीडियों का प्रमोशनल वीडियों लांच करके सभी को इस बात की जानकारी दी जिसमे रैना के अलावा उनकी पत्नी प्रियंका और बेटी ग्रेसिया भी है. रैना ने अपने इन्स्टाग्राम में इस म्यूजिक का प्रमोशनल वीडियों पोस्ट किया है.
यहाँ पर देखिये रैना का प्रमोशनल वीडियों
https://www.instagram.com/p/BdknXQvnmf2/
वापसी के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
कई बार यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद रैना ने दिसम्बर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इस टेस्ट को पास कर लिया था लेकिन उसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी, लेकिन अब रैना घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में अच्छा करने की कोशिश करेंगे और उसके बाद आईपीएल में जिसमे चेन्नई की टीम ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन कर लिया है.