Indian Veteran Premier League सुरेश रैना

Indian Veteran Premier League: VVIP उत्तर प्रदेश के लिए कप्तानी करेंगे सुरेश रैना

डियन वेटरन प्रीमियर लीग के मुकाबले 23 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक होने हैं।

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना बहुप्रतीक्षित इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) के उद्घाटन संस्करण में VVIP UP के कप्तान के रूप में मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के मुकाबले देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक होने हैं।

टीम की कप्तानी मिलने के बाद जोश से भरे एक बयान में रैना ने अपना उत्साह जाहिर किया और कहा कि वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। My Khel के हवाले से सुरेश रैना ने अपने बयान में कहा कि, “सभी को नमस्कार। मैं सुरेश रैना हूं और इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। मैं टीम VVIP उत्तर प्रदेश के लिए खेलूंगा। यह एक बार फिर दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका है।”

सुरेश रैना के साथ रजत भाटिया भी खेलेंगे VVIP UP के लिए

VVIP उत्तर प्रदेश में सुरेश रैना के साथ पूर्व आईपीएल चैंपियन रजत भाटिया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन भी शामिल होंगे। अपने संयुक्त अनुभव और स्किल के साथ, टीम का लक्ष्य IVPL में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा, जिसकी मेजबानी देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में की जाएगी।

बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) की ओर से आयोजित आईवीपीएल का मंच वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स, प्रवीण कुमार और कई अन्य जैसे दिग्गजों को एक साथ लाता है।

बीवीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष और आईवीपीएल के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा, हम इसे आईपीएल के बाद भारत में सर्वश्रेष्ठ लीग में से एक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ अनुभवी क्रिकेटर्स को जोड़ा है। यह भारत में वेटरन क्रिकेट के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। साथ ही यह वेटरन क्रिकेटर्स के लिए जादू की तरह काम करेगा, जो दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के साथ खेलने के अपने जुनून को जी रहे हैं।

close whatsapp