IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले सुरेश रैना को खरीदने की कोशिश करेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले सुरेश रैना को खरीदने की कोशिश करेगी

सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक अहम हिस्सा हैं।

MS Dhoni and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा सभी 8 फ्रेंचाइजियों को 30 दिसंबर 2021 की आखिरी तारीख दी गई थी मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करने के लिए। जिसके बाद गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और रितुराज गायकवाड़ को रिटेन करने का फैसला किया।

IPL 2022 के सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी गई थी। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स टीम को अपने कई अहम खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ा, जिसमें फॉफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। अब इसी पर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहने वाले रॉबिन उथप्पा ने भी टीम के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया है।

रॉबिन उथप्पा के अनुसार मेगा ऑक्शन के समय चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी क्योंकि वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हमेशा रहे हैं। भले ही रैना के लिए साल 2021 का IPL सीजन उम्मीद के अनुसार बेहतर नहीं रहा लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वह एकबार खुद को फिर साबित कर सकते हैं।

उथप्पा के अनुसार, मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना को लेकर अपनी दिलचस्पी मेगा ऑक्शन के समय सबसे ज्यादा दिखाने वाली है। वह पिछले 10 से 12 सालों से टीम के बेहद अहम हिस्सा रहे हैं साथ ही रैना ने टीम के नॉकआउट स्टेज में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है।

सुरेश रैना महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं

स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, चेन्नई सुपर किंग्स की अभी तक की जर्नी में सुरेश रैना एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। मुझे लगता है वह ऑक्शन में पहले खिलाड़ी होंगे जिनको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऑक्शन में खरीदने की कोशिश करेगी। लेकिन चेन्नई के लिए फॉफ डु प्लेसिस को शामिल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

मेगा ऑक्शन 2022 को लेकर बात की जाए तो अगले सीजन में शामिल होने वाली 2 नई फ्रेंजाइिजयों को 25 दिसंबर तक अपनी टीम में शामिल किए जाने वाले अधिकतम 3 खिलाड़ियों को नामों को सौपना है। जिसके बाद जनवरी में ऑक्शन की प्रक्रिया का आयोजन किया जा सकता है।

close whatsapp