धोनी ने एक Flying कैच क्या पकड़ लिया, सुरेश रैना तो उनके नाम की माला जपने लगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी ने एक Flying कैच क्या पकड़ लिया, सुरेश रैना तो उनके नाम की माला जपने लगे

कल गुजरात के खिलाफ धोनी ने पकड़ा था एक शानदार फ्लाइंग कैच।

Dhoni And Raina (Image Credit- Instagram)
Dhoni And Raina (Image Credit- Instagram)

भले ही इस सीजन में CSK की कप्तानी Ruturaj कर रहे हैं, लेकिन मैदान पर सब कुछ धोनी ही कंट्रोल कर रहे हैं जो दूसरे मैच में भी देखने को मिला है। इस बीच चेन्नई और गुजरात के बीच हुए मैच के दौरान माही के एक शानदार कैच ने सभी को हैरानी में डाल दिया, जिसके बाद उनके पक्के दोस्त रैना भी थाला के इस कैच के सुपर फैन हो गए।

धोनी की बल्लेबाजी के लिए फैन्स को करना होगा इंतजार

अभी तक CSK टीम ने IPL 2024 में 2 मैच खेले हैं, जहां ये दोनों मैच चेन्नई के मैदान पर खेले गए हैं। ऐसे में सभी फैन्स माही को चेन्नई में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन गुजरात के खिलाफ हुए दूसरे मैच में भी फैन्स का ये इंतजार महज इंतजार बनकर रह गया और धोनी बल्लेबाजी करने नहीं आए।

सुरेश रैना और उनका ये धोनी से जुड़ा खास ‘प्रेम’

*कल गुजरात के खिलाफ धोनी ने पकड़ा था एक शानदार फ्लाइंग कैच।
*वहीं इस कैच का वीडियो CSK के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने किया शेयर।
*वीडियो शेयर कर रैना ने कैप्शन में लिखा- ये बात याद रखना टाइगर जिंदा है।
*अब रैना का ये स्पेशल पोस्ट हो रहा है सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल।

ये वीडियो शेयर किया है सुरेश रैना ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

एक नजर डालते हैं धोनी के उस शानदार कैच पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

CSK ने दूसरी जीत की अपने नाम

वहीं CSK टीम का IPL 2024 में विजय रथ जारी है, जहां टीम ने अपने पहले मैच में RCB को हराया था। तो दूसरे मैच में चेन्नई टीम ने गिल की कप्तानी वाली GT टीम के खिलाफ जीत की कहानी लिखी और अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा है। कल हुए मैच में CSK टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात टीम 20 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इस दौरान माही के अलावा रहाणे ने भी एक सुपर कैच पकड़ा था और उसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।

close whatsapp