IPL 2024: मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा से पल्ला झाड़ने से हैरान हैं पूर्व दिग्गज, फ्रेंचाइजी के फैसले पर उठाए गंभीर सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा से पल्ला झाड़ने से हैरान हैं पूर्व दिग्गज, फ्रेंचाइजी के फैसले पर उठाए गंभीर सवाल

क्या रोहित शर्मा आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी करेंगे?

Rohit Sharma with IPL Trophy. (Image Source: MIX)
Rohit Sharma with IPL Trophy. (Image Source: MI X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने लाखों लोगों की तरह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त करने के फैसले पर हैरानी जाहिर की।

मुंबई इंडियंस (MI) ने हाल ही में पांच बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। मुंबई ने दस साल बाद अचानक से रोहित से कप्तानी छीनकर पांड्या को टीम की कमान सौंपी हैं, जिससे पूरी क्रिकेट बिरादरी हैरान हैं।

MI ने इतनी जल्दी Rohit Sharma से पल्ला झाड़ लिया: वसीम जाफर

इस बीच, वसीम जाफर ने ESPNCricinfo के हवाले से कहा: “मुझे बहुत हैरानी हो रही है कि मुंबई इंडियंस ने इतनी जल्दी रोहित शर्मा से पल्ला झाड़ लिया। रोहित को इतनी जल्दी कप्तानी से हटा दिया गया, मैं इससे बहुत हैरान हूं। मुझे लगता है कि जब MI ने ट्रेड किया, तो उसी समय उन्होंने हार्दिक को यह बता दिया था कि वह कप्तान बनने जा रहे हैं। लेकिन क्या इसकी सूचना रोहित को दी गई थी? मुझे नहीं पता।

यहां पढ़िए: “उसे सब प्यार करते हैं लेकिन….”: पूर्व क्रिकेटर ने कोहली-गंभीर के बीच सबसे बड़े अंतर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

कुछ लोग ऐसे थे, जिन्हें कप्तान बनने की पूरी उम्मीद थी। इनमें से एक हैं सूर्यकुमार यादव, जो T20I क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने पहली बार में ही बहुत अच्छी कप्तानी की है। जसप्रीत बुमराह ने भी टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी की। मुझे उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस ने इस बारे में सभी को अच्छे से बता दिया है। हम सभी को पता था कि हार्दिक MI के अगले कप्तान होंगे, लेकिन इस सीजन में यह अचानक हो गया है, तो मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।”

क्या रोहित T20WC 2024 में भारत की कप्तानी करेंगे?

रोहित शर्मा ने अंत में कहा, “यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी करेंगे, या नहीं। क्योंकि फिर वह भारत कि कप्तानी करेंगे और फिर हार्दिक उनके अधीन खेलेंगे। तो, यह कैसे होने वाला है?”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए