आगामी टी-20 ब्लास्ट में विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड इस टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं
कायरन पोलार्ड ने 20 अप्रैल 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
अद्यतन - अप्रैल 30, 2022 5:49 अपराह्न

ताबड़तोड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने 20 अप्रैल 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। पोलार्ड को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए 15 साल हो गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की बात दुनिया के सामने रखी। पोलार्ड का संन्यास लेना जरूर वेस्टइंडीज की टीम के लिए और उनके फैंस के लिए एक बड़ा धक्का है।
लेकिन तमाम देशों की लीग और टूर्नामेंट में पोलार्ड अपने प्रदर्शन से बाकी टीमों के छक्के छुड़ाने मैदान पर जरूर उतरेंगे। इसी के साथ पोलार्ड के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। पोलार्ड इस साल होने वाले इंग्लैंड के T20 ब्लास्ट में सरे की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जिसमें यदि सबकुछ सही रहता है तो कायरन पोलार्ड सरे की टीम में उनके हमवतन साथी मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण के साथ खेलते हुए दिखेंगे।
कायरन पोलार्ड काउंटी क्रिकेट पोस्ट रिटायरमेंट खेलने को बेसब्री से इंतजार कर रहे
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, पोलार्ड से 2 टीमों ने आने वाले T20 ब्लास्ट को लेकर पूछा था कि क्या वह यह टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं जो 25 मई से शुरू होने वाला है। बता दें कि इस समय पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पोलार्ड का प्रदर्शन साधारण रहा है लेकिन आने वाले मुकाबलों में सब लोग यही चाहेंगे कि पोलार्ड अपने फॉर्म में जल्द वापस आए।
मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सभी में उनको हार का सामना करना पड़ा है। बता दें पोलार्ड शायद पूरे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध ना हों। इसी के साथ ये धाकड़ बल्लेबाज ‘द हंड्रेड’ के दूसरे संस्करण में भी हिस्सा लेंगा। बता दें कि पोलार्ड पहले खिलाड़ी थे जिनको लंदन स्पिरिट फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था।
बता दें कि साल 2010 और 2011 में पोलार्ड समरसेट की ओर से काउंटिंग खेल चुके हैं और उन्होंने 28 मुकाबलों में 34.58 और 169.94 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे । यही नहीं उनके नाम 41 विकेट भी है।