New Zealand के खिलाफ 4 मैचों की T20I सीरीज के लिए इंग्लिश टीम की ओर खेलता हुआ नजर आएगा ये रफ्तार का सौदागर - क्रिकट्रैकर हिंदी

New Zealand के खिलाफ 4 मैचों की T20I सीरीज के लिए इंग्लिश टीम की ओर खेलता हुआ नजर आएगा ये रफ्तार का सौदागर

जारी द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से इस गेंदबाज ने प्रभावित किया है। 

Gus Atkinson (Image Credit- Twitter)
Gus Atkinson (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज और चार मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करने वाली है। तो वहीं इस दौरान 30 अगस्त से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए सरे (Surrey) के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब साबित रहे हैं।

बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चयनकर्ताओं का ध्यान गस एटकिंसन की ओर तब गया, जब उन्होंने जारी द हंड्रेड में Oval Invincibles के लिए लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की। साथ ही बता दें कि वह अब तक इस टूर्नामेंट में 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

बता दें कि एक मैच में मैनचेस्टर ओरजीनल्स के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए जोस बटलर का विकेट निकाला था। इसके अलावा इस मैच में उनका वैरिएशन और शार्ट बाउंसर गेंदबाजी भी कमाल की थी। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि वह कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं।

टी-20 ब्लास्ट में भी किया था Gus Atkinson ने शानदार प्रदर्शन

बता दें कि दं हंड्रेड में कहर बरपाने से पहले गस एटकिंसन इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। गौरतलब है कि टी-20 ब्लास्ट के इस सीजन एटकिंसन ने 8.77 की इकाॅनमी और 29.15 के एवरेज से कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे, व अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय जोफ्रा आर्चर और ओली स्टोन की चोटों का सामना कर रही है। ऐसे में इंग्लैंड टीम में इस नए तेज गेंदबाज के शामिल होने से, एटकिंसन कुछ हद तक उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अगस्त 10- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp