धोनी जैसी जीप अब सूर्यकुमार यादव ने की अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी जैसी जीप अब सूर्यकुमार यादव ने की अपने नाम

सूर्यकुमार यादव ने अपनी नई गाड़ी की तस्वीर की साझा।

Suryakumar Yadav (Photo Source: Instagram)
Suryakumar Yadav (Photo Source: Instagram)

युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव धीरे-धीरे टीम इंडिया में अपनी जगह बना रहे हैं, साथ ही इस खिलाड़ी को अपनी मेहनत का फल मिल रहा है। काफी लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सूर्य को टीम इंडिया की जर्सी मिली है, वहीं ये बल्लेबाज भी इस मौके को पूरी तरह भुना रहा है। दूसरी ओर सूर्य सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ तस्वीरों के जरिए उन्होंने एक नई खबर अपने फैन्स के साथ साझा की है।

सूर्यकुमार यादव ने नई सवारी पर खर्च कर दी लाखों की रकम

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव का काफी साथ दिया था, ये बल्लेबाज आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। जिसे लेकर हरभजन ने काफी नाराजगी जताई थी और कई ट्वीट भी किए थे। लेकिन बाद में इस खिलाड़ियों को शानदार खेल का फल मिल गया और टीम इंडिया की जर्सी में ये खिलाड़ी डेब्यू कर चुका है।

*सूर्यकुमार यादव ने अपनी नई गाड़ी की तस्वीर की साझा।
*जोंगा जीप ली है सूर्यकुमार यादव, जिसकी 2 तस्वीर की साझा।
*साथ ही सूर्यकुमार ने इस के खास नाम ‘HULK’ दिया है।
*खिलाड़ी की तस्वीर पर कई टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किए हैं कमेंट।

यहां देखें इस युवा बल्लेबाज की नई जीप

मुंबई टीम ने जताया इस खिलाड़ी पर भरोसा

IPL की सबसे सफल टीम यानी की मुंबई ने अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें रोहित, बुमराह, पोलार्ड के साथ-साथ सूर्य का नाम भी शामिल है। सीजन दर सीजन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी ज्यादा निखर रहा है, साथ इस बल्लेबाज ने कई बार टीम को जीत भी दिलाई है। जिसके चलते मुंबई की टीम ने इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा जताया है और टीम के साथ रखा है।

close whatsapp