आईसीसी मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में सूर्या की चमक है बरकरार, चैपमैन और इफ्तिखार ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में सूर्या की चमक है बरकरार, चैपमैन और इफ्तिखार ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।

SuryaKumar Yadav (Photo Sourc: Twitter)
SuryaKumar Yadav (Photo Sourc: Twitter)

न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने आईसीसी मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पोजीशन हासिल की है।

चैपमैन और इफ्तिखार ने हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2-2 से समाप्त हुई T20I सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत नवीनतम T20I प्लेयर रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में 290 रन बनाने वाले चैपमैन 48 पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चैपमैन की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 54वीं थी जो उन्होंने फरवरी 2018 में हासिल की थी।

खराब फॉर्म के बावजूद टॉप T20I बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार यादव

वहीं, इफ्तिखार अहमद घरेलू T20I सीरीज में 129 रन बनाकर छह पायदान की छलांग लगाकर संयुक्त 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इफ्तिखार की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 43वीं थी, जो उन्होंने पिछले साल नवंबर में हासिल किया था। इस बीच, भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में 906 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड T20I सीरीज के बाद T20I रैंकिंग में बढ़त हासिल करने वाले खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के चैड बोवेस (बल्लेबाजी रैंकिंग में 82 स्थान ऊपर 118 वें स्थान पर) और ईश सोढ़ी (गेंदबाजी रैंकिंग में दो स्थान ऊपर 14 वें स्थान पर) जबकि पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम बल्लेबाजों के लिए रैंकिंग में 15 स्थान ऊपर 127वें स्थान, 120 स्थान ऊपर 93वें स्थान पर गेंदबाजों के लिए और ऑलराउंडरों की लिस्ट में 44 पायदान के फायदे से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

आपको बता दें, आईसीसी मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर, राशिद खान और शाकिब अल हसन T20I प्लेयर रैंकिंग में क्रमशः शीर्ष गेंदबाज और ऑलराउंडर है। गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में शामिल नहीं है, जबकि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।

close whatsapp