IPL 2022: "वे समझौता नहीं करेंगे"- आकाश चोपड़ा ने आईपीएल से पहले इन खिलाड़ियों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: “वे समझौता नहीं करेंगे”- आकाश चोपड़ा ने आईपीएल से पहले इन खिलाड़ियों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

आकाश चोपड़ा ने कहा आईपीएल फ्रेंचाइजीयां खिलाड़ियों को खास मकसद के साथ टीम में शामिल करती है।

Aakash Chopra, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer and Venkatesh Iyer (Photo Source: Facebook/BCCI)
Aakash Chopra, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer and Venkatesh Iyer (Photo Source: Facebook/BCCI)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और नामी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना हैं कि कुछ भारतीय खिलाड़ी मुंबई में 26 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 15वें संस्करण में अपनी संबंधित फ्रेंचाइजीयों के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए राजी नहीं होंगे।

उन्होंने दावा किया हैं कि वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में अपनी बल्लेबाजी की स्थिति से समझौता नहीं करेंगे। आपको बता दें, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलेंगे, वहीं सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

अगर बात करे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो भारतीय टीम मैनेजमेंट तीनों के बल्लेबाज क्रम में भले ही बदलाव करे, लेकिन आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में तीनों बल्लेबाज शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने से शायद ही कोई समझौता करें। बता दें, श्रेयस अय्यर को KKR की कप्तानी भी सौपीं गई है।

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए 128.41 के स्ट्राइक रेट से सलामी बल्लेबाज के तौर पर 10 पारियों में 370 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने तीन नंबर पर 41 आईपीएल (IPL) मैचों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बल्लेबाजी की, और हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम में इसी स्थान पर बल्लेबाजी की है। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस (MI) और टीम इंडिया के लिए एक से लेकर पांच नंबर तक ही बल्लेबाजी करते हुए आए है।

आईपीएल फ्रेंचाइजीयां खिलाड़ियों को खास मकसद के साथ टीम में शामिल करती है: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा, “भारतीय टीम और आईपीएल दो अलग-अलग क्षेत्र हैं। वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में इसलिए चुना गया क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन KKR के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज रन बनाए थे। लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम में निचले क्रम में भेजा गया, क्योंकि टीम के पास शीर्ष क्रम के लिए ढेर सारे बल्लेबाज उपलब्ध थे।

अगर बात करे अपने राज्य या राष्ट्रीय टीम के लिए तो बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों को नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर कर सकता है, लेकिन आईपीएल में, चूंकि फ्रेंचाइजीयां निजी हैं, वे एक खास रोल के लिए खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करती हैं। यहां तक कि हार्दिक पांड्या भी अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा अंत में रनों की गिनती की जाती है और यही वेंकटेश अय्यर ने हमें दिखाया है। क्रिकेटर का काम सिर्फ रन बनाना होता है, और अगर वे ऐसा करते हैं तो चयनकर्ता स्वतः ही उनका चयन कर लेंगे और जहां जरूरत होगी वहां उन्हें खेलना पड़ेगा। लेकिन आईपीएल में चीजे अलग है, इसलिए मुझे नहीं लगता सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर या वेंकटेश अय्यर अपनी बैटिंग पोजिशन से कोई समझौता करेंगे।

close whatsapp