MI टीम की धमाकेदार जीत के बाद, ईशान किशन-SKY ने खोले अपनी बल्लेबाजी से जुड़े राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI टीम की धमाकेदार जीत के बाद, ईशान किशन-SKY ने खोले अपनी बल्लेबाजी से जुड़े राज

RCB के खिलाफ SKY-ईशान ने लगाया था अर्धशतक, दोनों का आया एक वीडियो।

Ishan Kishan And SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
Ishan Kishan And SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)

MI टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां इस टीम ने RCB के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन कर सभी को अपना फैन बना दिया। वहीं टीम की इस जीत में बुमराह के अलावा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की सबसे ज्यादा अहम भूमिका रही। साथ ही मैच के बाद दोनों बल्लेबाजों ने बातचीत की, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

बुमराह ने MI टीम का कर दिया काम आसान

दूसरी ओर MI टीम का हर एक खिलाड़ी RCB के खिलाफ पुरानी लय में नजर आया, इस दौरान जसप्रीत बुमराह का भी धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। जहां बुमराह ने फाफ के बल्लेबाजों के हाल खराब कर दिए थे, साथ ही उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम करते हुए MI का काम आसान कर दिया था।

MI टीम के 2 सुपरस्टार बल्लेबाजों की बातचीत सुनी क्या आपने?

*RCB के खिलाफ SKY-ईशान ने लगाया था अर्धशतक, दोनों का आया एक वीडियो।
*मैं डग आउट में बैठकर रिलेक्स करता हूं, अपना माइंड फ्री रखता हूं- सूर्यकुमार।
*IPL से पहले मैंने अपनी छोटी-छोटी चीजों पर काफी काम किया- ईशान किशन।
*SKY ने कहा कि वानखेड़े में माहौल अलग है और टीम के लिए जीत स्पेशल है।

ईशान और सूर्यकुमार यादव की बातचीत का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

MI टीम के बुमराह का सोशल मीडिया पोस्ट मैच के बाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

RCB टीम अब लगभग बाहर है प्लेऑफ की रेस से

दूसरी ओर अब RCB टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर ही नजर आ रही है, जहां इस टीम का प्रदर्शन IPL 2024 में काफी ज्यादा घटिया रहा है। RCB ने अभी तक 6 मैच खेले हैं लीग में, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और बाकी के 5 मैच टीम हारी है। वहीं टीम की हर हार के बाद विराट कोहली का चेहरा देखने लायक होता है और पूरी तरह से उदास हो जाते हैं। इस साल RCB की महिला टीम ने WPL का खिताब जीता था, लेकिन अब पुरूष टीम ने फैन्स का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया है और इस साल भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी।

close whatsapp