अपने फैन्स को कैसे प्यार किया जाता है, ये हार्दिक पांड्या को SKY और हिटमैन से सीखना चाहिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने फैन्स को कैसे प्यार किया जाता है, ये हार्दिक पांड्या को SKY और हिटमैन से सीखना चाहिए

MI टीम ने अपने एक स्पेशल फैन का वीडियो किया सोशल मीडिया पर पोस्ट।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

हार्दिक पांड्या ने IPL 2024 में अपने और MI टीम के फैन्स को सिर्फ निराश ही किया है, ऐसे में ये खिलाड़ी साफ तौर पर सभी के निशाने पर है। तो दूसरी ओर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और बुमराह जैसे खिलाड़ी Chill होकर लीग खेल रहे हैं, साथ ही MI टीम के सोशल मीडिया पर SKY और हिटमैन का एक खास वीडियो भी शेयर किया गया है।

अब मैदान पर हार्दिक पांड्या का गुस्सा सामने आने लगा है

हाल ही में मुंबई टीम ने दिल्ली के खिलाफ मैच खेला था, इस दौरान MI टीम के गेंदबाजों की DC के बल्लेबाजों ने जमकर क्लास लगाई थी। जिसे देख हार्दिक पांड्या ने मैदान पर आपा खो दिया था, इस दौरान वो मैदान पर खूब चिल्ला रहे थे और इस बीच वो Stumps से भी जाकर भिड़ गए थे। साथ ही फैन्स भी इस खिलाड़ी को हर मैदान पर बू करते हैं और रोहित को दिलकर खोलकर प्यार देते हैं।

SKY-हिटमैन के इस वीडियो से काफी कुछ सीख सकते हैं हार्दिक पांड्या

*MI टीम ने अपने एक स्पेशल फैन का वीडियो किया सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*SKY से मिले इस फैन ने की खास डिमांड, बोला- प्लीज आप रोहित से मिला दो।
*जिसके बाद रोहित आए इस फैन से मिलने, ऑटोग्राफ देकर ली साथ में तस्वीर।
*अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है।

सूर्यकुमार और रोहित का ये वीडियो किया है MI टीम ने पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

हार्दिक को फ्लॉप कप्तानी के बीच मिली बड़ी जिम्मेदारी

भले ही हार्दिक पांड्या IPL की कप्तानी में फेल हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी BCCI ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी है। जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, वहीं इस मेगा टूर्नामेंट के लिए हार्दिक को उप-कप्तानी दी गई है। पहले बताया था रहा था कि पंत को उप-कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन अब पांड्या ही ये जिम्मेदारी निभाएंगे और देखना अहम होगा उनका प्रदर्शन कैसा रहता है इस टूर्नामेंट में।

एक नजर टीम इंडिया पर भी डाल ही लेते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp