आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव का अगला टारगेट है मोहम्मद रिजवान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव का अगला टारगेट है मोहम्मद रिजवान

हार्दिक पांड्या आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में टॉप-10 में एकलौते भारतीय ऑलराउंडर है।

Suryakumar Yadav. (Photo by LINDSEY PARNABY/AFP via Getty Images)
Suryakumar Yadav. (Photo by LINDSEY PARNABY/AFP via Getty Images)

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा इस समय मैदान और आईसीसी प्लेयर रैंकिंग दोनों में जारी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई T20I सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बदौलत उन्होंने आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम आईसीसी एमआरएफ टायर्स T20I प्लेयर रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 115 रन बनाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम और एडेन मार्कराम को पछाड़ते हुए अपडेटेड आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है, जबकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 861 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजों की सूचि में शीर्ष में काबिज है।

भारतीय बल्लेबाज के पास इस समय 801 रेटिंग पॉइंट्स है, और वह दो स्थानों की छलांग लगाते हुए बल्लेबाजों के लिए आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बाबर आजम और एडेन मार्कराम के खाते में क्रमशः 799 और 792 रेटिंग पॉइंट हैं, और वे रैंकिंग में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

सूर्यकुमार यादव का आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में जलवा जारी है

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज नवीनतम आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में टॉप टेन में जगह नहीं बना पाया है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच खराब फॉर्म में होने के बावजूद 707 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में पांचवे शीर्ष बल्लेबाज के रूप में बने हुए हैं।

अगर नवीनतम आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में तेज गेंदबाजों की स्थिति की बात करे, तो ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 737 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी 716 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, वहीं इंग्लैंड के आदिल रशीद (698) तीसरे स्थान पर है।

वहीं दूसरी ओर, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और वानिंदु हसरंगा एक-एक स्थान की बढ़त के साथ क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर कुमार (658 रेटिंग पॉइंट्स) केवल एकलौते भारतीय गेंदबाज है, जो आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में टॉप टेन में जगह बना पाए हैं। आपको बता दें, मोहम्मद नबी 246 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी T20I प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष ऑलराउंडर है, जबकि शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, वहीं हार्दिक पांड्या 184 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक पायदान की बढ़त के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल गेंदबाजों की सूची में क्रमशः 33वें से 18वें स्थान पर और 28वें से 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

close whatsapp