बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का डर बैठ गया दुनियाभर की टीमों में अब!
लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ।
अद्यतन - अक्टूबर 3, 2022 8:07 अपराह्न

मैच को कुछ ही देर में कैसे पलटा जाए वो बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से सीखना चाहिए, अलग-अलग तरह के शॉट्स विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ा देते हैं। लेकिन SKY फिर भी रूकने का नाम नहीं लेते हैं, वहीं अब टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है और ऐसे में इस बल्लेबाज का डर बाकी की टीम में बैठ चुका है।
बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिल चुका है नया नाम
टीम इंडिया के हर के मुकाबले में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अतरंगी शॉट्स लगाते हैं, जिसके बाद फैन्स ने SKY को इंडिया का 360 डिग्री प्लेयर नाम दे दिया है और सोशल मीडिया पर उनका ये नाम ही छाया रहता है।
विरोधी टीमें डरने लगी हैं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से
*लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ।
*धीरे-धीरे टीम इंडिया के लिए टी-20 प्रारूप में प्रमुख बल्लेबाज बनते जा रहे हैं।
*ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप में SKY बन सकते हैं बाकी टीमों के लिए परेशानी।
*सूर्य के लिए विरोधी टीमों को बनाना होगा एक खास प्लान भी।
बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कल की जीत के बाद शेयर किया खास पोस्ट
दूसरे टी-20 मैच में SKY ने गेंद के धागे ही खोल डाले थे
काफी मेहनत के बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
जी हां, सूर्य ने पहले घरेलू क्रिकेट और फिर IPL में काफी मेहनत की थी, जिसके बाद जाकर उन्हें साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है अभी तक।