IPL 2024: ऋषभ पंत को फिर से क्रिकेट फील्ड पर देख खुश हुए सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर साझा की शानदार तस्वीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ऋषभ पंत को फिर से क्रिकेट फील्ड पर देख खुश हुए सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर साझा की शानदार तस्वीर

लगभग 15 महीने के लंबे अंतराल के बाद ऋषभ पंत ने क्रिकेट फील्ड में खिलाड़ी के रूप में वापसी की है।

Suryakumar Yadav Motivational Instagram Story about Rishabh Pant
Suryakumar Yadav Motivational Instagram Story about Rishabh Pant

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई है।

लगभग 15 महीने के लंबे अंतराल के बाद ऋषभ पंत ने क्रिकेट फील्ड में खिलाड़ी के रूप में वापसी की है। बता दें, साल 2022 के दिसंबर महीने में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत को लगभग 15 महीनों तक क्रिकेट फील्ड से दूर रहना पड़ा था। उन्हें काफी परेशानियों से भी गुजरना पड़ा।

हालांकि अब ऋषभ पंत क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर चुके हैं। ऋषभ पंत की वापसी से भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी खुश है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषभ पंत को लेकर एक स्टोरी साझा की।

यह रही सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी:

Suryakumar Yadav Instagram Story
Suryakumar Yadav Instagram Story

जहां एक तरफ ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 18 रन बनाकर आउट हो गए।

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 175 रनों की जरूरत है। टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की है और ऐसा लग रहा है कि पंजाब किंग्स इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेंगे। हालांकि दिल्ली के पास ऐसे कई बेहतरीन गेंदबाज है जो अभी भी मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी थी।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?