मिचेल स्टार्क या ट्रेंट बोल्ट नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते हैं सूर्यकुमार यादव, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल स्टार्क या ट्रेंट बोल्ट नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते हैं सूर्यकुमार यादव, पढ़ें बड़ी खबर 

टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav. (Image Source: X)
Suryakumar Yadav. (Image Source: X)

आईपीएल 2024 के जारी सीजन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंजरी की वजह से पहले तीन मुकाबले नहीं खेल पाए थे, तो वहीं जब उनकी दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में वापसी हुई तो वह उस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। सूर्या ने इस मैच में 2 गेंद में बिना कोई रन बन बनाए कैच आउट हो गए थे।

तो वहीं जब कल 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच वानखेड़े में आईपीएल के जारी सीजन का 25वां मैच खेला गया, तो इस मैच में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से रंग में नजर आए। एमआई आरसीबी से मिले 197 रनों का पीछा करने उतरी थी और सूर्या ने मुकाबले में नंबर पर तीन बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 52 रनों की पारी खेली थी।

सूर्या की इस पारी की बदौलत मुंबई ने ना सिर्फ मैच को 7 विकेट से जीता, बल्कि इस बड़े टारगेट को मात्र 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। दूसरी ओर, आरसीबी के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद सूर्या ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जिसका वो सामना नहीं करना चाहते हैं। इस गेंदबाज को लेकर सूर्या का कहना है कि या तो वो मेरा बैट तोड़ देते हैं या टांग।

इस गेंदबाज का सामना करने से डरते हैं सूर्या भाऊ

गौरतलब है कि मैदान पर चारों ओर असाधारण शाॅट खेलने वाले वाले सूर्यकुमार यादव विश्व के किसी भी गेंदबाज की फाॅर्म खराब कर सकते हैं, लेकिन वो एक गेंदबाज का सामना करने से बहुत ही ज्यादा डरते हैं। बता दें कि यह गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट या मिचेल स्टार्क नहीं, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज और याॅर्कर किंग जसप्रीत बुमराह हैं।

आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद सूर्या ने जियो सिनेमा के साथ एक चर्चा में कहा- वह (बुमराह) एक घातक गेंदबाज है। वह एक ऐसा गेंदबाज है, जिसे हम नेट्स में भी खेलना पसंद नहीं करते हैं। क्योंकि यहा तो वो मेरा बैट तोड़ देता है या फिर मेरी टांग। उसके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी पहाड़ को चढ़ने के जैसा है। मुझे उसका सामना किए हुए 2 या 3 साल हो गए हैं।

close whatsapp