सूर्यकुमार यादव के शतक पर हुआ बड़ा खुलासा, वो शतक ना टीम के लिए था और ना खुद के लिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव के शतक पर हुआ बड़ा खुलासा, वो शतक ना टीम के लिए था और ना खुद के लिए

सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 102 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी।

Suryakumar Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)
Suryakumar Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)

मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक सिर्फ सूर्यकुमार यादव के नाम की गूंज हैं, जहां इस बल्लेबाज के बल्ले से ऐसा तूफान आया की SRH टीम के सारे प्लान फेल हो गए। वहीं धाकड़ शतक ठोकने के बाद SKY ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने अपने शतक को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

रोहित शर्मा कुछ नहीं कर पा रहे हैं

एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़कर फैन्स को खुश कर दिया, तो दूसरी ओर एक बार फिर से रोहित शर्मा ने सभी को निराश किया और बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। वहीं रोहित का लगातार फेल होना MI के लिए नहीं, टीम इंडिया के लिए टेंशन है और इसका कारण है जून महीने में शुरू होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024। साथ ही सोशल मीडिया पर भी हिटमैन को लगातार ट्रोल किया जा रहा है और उनको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

शतक के बाद सूर्यकुमार ने किया सबसे बड़ा ‘खुलासा’

*सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 102 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी।
*वहीं मैच खत्म होने के बाद SKY ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया शेयर।
*पोस्ट में बल्लेबाजी की तस्वीरें की सूर्यकुमार ने पोस्ट, लिखा खास कैप्शन।
*बल्लेबाज ने लिखा- ये आपके लिए था वानखेड़े, एक तरह से फैन्स के लिए था शतक।

सूर्यकुमार यादव ने ये पोस्ट शेयर किया शतक लगाने के बाद

तिलक और SKY ने की मैच के बाद खास बातचीत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो चुकी है MI टीम के लिए

भले ही MI टीम ने SRH को हरा दिया हो, लेकिन उसके बाद भी हार्दिक की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। MI टीम ने अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 4 में जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है और अब टीम के पास सिर्फ 2 लीग मैच ही बचे है। अगर टीम ये दोनों मैच भी जीत जाती है, तो सिर्फ 12 अंक तक पहुंचेगी और प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी।

close whatsapp