देखो कैसे इंस्टा पर वाइफ की चापलूसी कर रहे हैं Suryakumar Yadav, एक-एक कमेंट पढ़ना आप भी
सूर्यकुमार यादव के साथ वाइफ Devisha ने खास तस्वीर की थी शेयर।
अद्यतन - जून 18, 2024 4:10 अपराह्न
बल्लेबाज Suryakumar Yadav से सुपर-8 के मुकाबलों में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, जहां ये खिलाड़ी USA के खिलाफ अपनी पुरानी लय में लौट आया है और वेस्टइंडीज की पिच पर दमदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब है। इस बीच SKY का एक कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने वाइफ के पोस्ट पर किया है।
USA के खिलाफ खेली थी दमदार पारी
जी हां, एक समय ग्रुप स्टेज में जब टीम इंडिया USA के खिलाफ मैच खेल रही थी, तब ऐसा लग रहा था कि रोहित की सेना के लिए जीत हासिल करना मुश्किल हो जाएगा। लेकिन फिर Suryakumar Yadav ने मुश्किल पिच पर टीम के लिए जीत हासिल की थी और इस दौरान उन्होंने नाबाद 50 रन भी बनाए थे अपनी पारी में।
इंस्टा पर भी वाइफ की तारीफ करने में पीछे नहीं रहते Suryakumar Yadav
*सूर्यकुमार यादव के साथ वाइफ Devisha ने एक खास तस्वीर की थी शेयर।
*जहां इस तस्वीर पर बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने किया एक प्यारा कमेंट।
*दिल वाली इमोजी बनाकर SKY ने लिखा- तुमने तस्वीर में आकर चाक चांद लगा दिए।
*साथ ही कमेंट का जवाब Devisha ने भी दिया, कुछ ही देर में वायरल हो गया पोस्ट।
Suryakumar Yadav ने इस पोस्ट पर किया है कमाल का कमेंट
नेट्स में भी अतरंगी शॉट्स खेलता है ये बल्लेबाज
बल्लेबाज को सिर्फ टी20 क्रिकेट ही रास आया है
SKY को टीम इंडिया से डेब्यू करने के लिए लंबा इंतजार करना प़़ड़ा है, ऐसे में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी ने खुद को साबित कर दिखाया। लेकिन SKY ने टीम इंडिया से खेलते हुए अभी तक सिर्फ टी20 क्रिकेट में ही दमदार प्रदर्शन किया है, वनडे में वो अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने एक ही मैच खेला है। दूसरी ओर सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में अभी तक कुल 4 शतक ठोके हैं, जो इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आए हैं। ऐसे में वो टी20 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से बड़ा उलटफेर करना का दम रखते हैं।