Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..!
वर्ल्ड कप टीम में आते ही सूर्यकुमार यादव ने दिखाया टशन, लेकिन जनाब अपने वनडे रिकॉर्ड की तरह देखना नहीं चाहते
सूर्यकुमार यादव की नई तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर काफी वायरल।
अद्यतन - सितम्बर 7, 2023 3:12 अपराह्न

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जहां इस टीम में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी गई है। वहीं SKY के चयन से टीम इंडिया के काफी सारे फैन्स खुश नहीं है, जिसका कारण है वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार का बेहद खराब प्रदर्शन। लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी को ज्यादा टेंशन नहीं है और वो सोशल मीडिया पर खूब टशन दिखा रहे हैं।
खुद वनडे प्रदर्शन पर बोल चुके हैं सूर्यकुमार यादव
कुछ समय पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था और इस दौरे पर टीम ने वनडे, टेस्ट के साथ-साथ टी20 सीरीज भी खेली थी, जहां SKY ने वनडे प्रदर्शन पर बात की थी। सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि उन्हें पता है कि उनका वनडे क्रिकेट में काफी ज्यादा खराब रिकॉर्ड है और इसे लेकर वो कप्तान के साथ-साथ कोच से भी बात कर चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव टशन दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं कभी भी
*सूर्यकुमार यादव की नई तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर काफी वायरल।
*इस तस्वीर में SKY के साथ मौजूद है टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी।
*ईशान किशन, सिराज और अक्षर पटेल ने दिए हैं तस्वीर में गजब के पोज।
*टीम इंडिया एशिया कप में अगला मैच 10 तारीख को पाकिस्तान से खेलेगी।
एक नजर सूर्यकुमार यादव की उस नई तस्वीर पर
कई प्रमुख नाम है टीम इंडिया से गायब
दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है, उस टीम से कई प्रमुख नाम गायब हैं। जहां इस टीम में युजी चहल को जगह ना मिलने से हर कोई, तो साथ ही संजू एक बार फिर प्रमुख टूर्नामेंट के लिए नहीं चुने गए हैं। दूसरी ओर शिखर धवन और भुवी भी आपको इस टीम में नजर नहीं आएंगे, जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों खिलाड़ी का वनडे करियर खत्म होने की कगार पर आ चुका है।
युजी चहल अब शुरू करेंगे अपनी नई पारी
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो