सूर्यकुमार यादव सोते नहीं हैं, अपनी ही पारी को होटल में 100 बार देखते हैं!
नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे सूर्य भाऊ।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2022 12:57 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सभी को सूर्यकुमार यादव से सुपर शो का इंतजार था, पाकिस्तान के खिलाफ वो फेल हो गए थे और सभी को निराशा हाथ लगी थी। लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में इस खिलाड़ी ने किसी को भी निराश नहीं किया और सिर्फ रनों का पहाड़ खड़ा किया, उसके बाद सूर्य का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव हैं टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत
जी हां, टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन इस समय विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा सूर्यकुमार यादव ही हैं और उसके बाद विराट कोहली ने भी अब बाकी टीमों को एक बड़ी टेंशन दे डाली है।
अरे! सूर्य भाऊ होटल के कमरे में क्या करते रहते हैं ये?
*नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे सूर्यकुमार यादव।
*अब इस पारी से जुड़ी एक इंस्टा रील की है SKY ने इंस्टाग्राम पर शेयर।
*जहां इस रील में खुद की पारी देख काफी खुश हो रहे हैं सूर्य।
*वहीं ये रील फैन्स को भी आ रही है काफी पसंद, देख चुके हैं लाखो फैन्स।
होटल के कमरे से सूर्यकुमार यादव का वीडियो हो गया है अब वायरल
वाइफ को ऑस्ट्रेलिया भी घूमा रहे हैं SKY
अब कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया अपना तीसरा मैच?
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार 2 मैच अपने किए हैं, वहीं अब टीम इंडिया का तीसरा मैच में कल यानी की 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा और ये मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा।