सूर्यकुमार यादव

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ीं, अगले मैच में भी नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही है।

Suryakumar Yadav (Photo Source: Getty Images)
Suryakumar Yadav (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही है। उसे पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब MI अपना दूसरा मुकाबला 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे। वह चोटिल होने के बाद NCA में रिहैब पर है और उन्हें NCA की ओर से आईपीएल में खेलने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिली है।

इससे पहले सूर्यकुमार को गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए भी क्लीयरेंस नहीं मिली थी। अब खबर आ रही है कि उन्हें दूसरे फिटनेस टेस्ट के बाद भी एनसीए की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है।

सूर्या को एनसीए से नहीं मिली हरी झंडी

दरअसल, स्पोर्ट्स तक के अनुसार, दूसरे फिटनेस टेस्ट के बाद भी सूर्यकुमार को एनसीए से क्लीयरेस नहीं मिल सकी है। कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 21 मार्च को सूर्या का दूसरा फिटनेस टेस्ट हुआ था, लेकिन दो बार टेस्ट प्रक्रिया के बाद भी उन्हें खेलने की अनुमति नहीं मिली। बताया जा रहा है कि जून में होने वाले 2024 टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए BCCI सूर्या को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसना नहीं करना चाहता।

आपको बता दें कि इसी साल के जनवरी माह में सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स हार्निया की जर्मनी में सर्जरी करवाई थी। उम्मीद थी कि वह आईपीएल 2024 में शुरुआत से खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन उन्हें अभी मैदान में आने के लिए इंतजार करना होगा।

हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड

 

close whatsapp