छठ पर्व के दिन अपने परिवार से दूर सूर्यकुमार यादव हुए उदास!
टीम इंडिया के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं SKY
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2022 4:54 अपराह्न

टीम इंडिया के लिए इस समय सबसे सुपरहिट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जहां इस खिलाड़ी को आउट करना विरोधी टीमों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। साथ ही SKY खुद को हर मैच में लगातार साबित भी कर रहे हैं, पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद इस बल्लेबाज ने कमाल की वापसी की है और अब वो थमने वाले नहीं हैं।
सूर्यकुमार यादव और विराट की दोस्ती हुई मजबूत
इन दिनों मैदान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की दोस्ती देखने को मिल रही है, जहां दोनों ही खिलाड़ियों को साथ में बल्लेबाजी करने में मजा आता है और दोनों एक-दूसरे का काफी साथ भी देते हैं।
सूर्यकुमार यादव को छठ पर्व पर आई परिवार की काफी याद
*टीम इंडिया के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं SKY।
*आज बिहार में मनाया जा रहा है छठ पर्व, सूर्यकुमार यादव भी हैं बिहार के रहने वाले।
*इस मौके पर SKY ने अपने माता-पिता की छठ पूजा की तस्वीर की है शेयर।
*इंस्टाग्राम की स्टोरी पर SKY ने लगाई है अपने माता-पिता की तस्वीर।
इंस्टाग्राम पर इस स्टोरी को किया है सूर्यकुमार यादव ने शेयर

SKY ने बचाई थी टीम इंडिया की लाज
कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया था, लेकिन इस दौरान सिर्फ SKY का बल्ला ही चला और उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया की लाज बचाई थी। साथ ही कई क्रिकेट दिग्गजों ने SKY की पारी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें शानदार बल्लेबाज बताया था।
जमकर चला था सूर्य का बल्ला कल के मैच में