मेरे हिसाब से अक्षर पटेल ने दूसरे वनडे मुकाबले में अभी तक की सबसे अच्छी बल्लेबाजी की है: पार्थिव पटेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरे हिसाब से अक्षर पटेल ने दूसरे वनडे मुकाबले में अभी तक की सबसे अच्छी बल्लेबाजी की है: पार्थिव पटेल

वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 64 रन की नाबाद मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली।

Akar Patel (Photo Source: Twitter)
Akar Patel (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अक्षर पटेल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। बता दें, 24 जुलाई को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा चुके वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 64 रनों की नाबाद मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। मेजबान की ओर से ओपनर शाई होप ने 135 गेंदों में 115 रनों की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े।

जवाब में भारतीय टीम ने अक्षर पटेल के नाबाद 64 रन की बदौलत यह मुकाबला और 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज को अपने नाम किया। अक्षर पटेल के अलावा श्रेयस अय्यर ने 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर संजू सैमसन ने भी 54 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इससे पहले अक्षर पटेल ने अपने 9 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट भी झटका था। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज में कहा कि, ‘ हम सब जानते हैं कि संजू सैमसन कितने अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। जब अक्षर बल्लेबाजी करने उतरे तब मुकाबला वेस्टइंडीज की ओर जा रहा था। मैंने उनको बहुत ही पास से देखा है। मेरे हिसाब से उन्होंने अभी तक की सबसे अच्छी बल्लेबाजी की है।

श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की भी पार्थिव पटेल ने की जमकर तारीफ

पार्थिव पटेल ने अक्षर पटेल के अलावा संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘ सैमसन और अय्यर की साझेदारी ने पूरे मुकाबले को बदल दिया। भारत धीरे-धीरे मुकाबले से बाहर जा रहा था लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने बड़ी सूझबूझ से और जिम्मेदारी निभाते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी की और भारत को मुकाबले में वापस लाकर खड़ा किया।

शायद यही वजह है कि यह दोनों खिलाड़ी IPL में अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की कप्तानी कर रहे हैं। 46वें ओवर में जो रनआउट होते हुए बचा वो काफी महत्वपूर्ण था।

close whatsapp