वर्ल्ड कप के लिए खास तैयारी कर रहे हैं Suryakumar Yadav, नहीं चला बल्ला तो हो जाएगा करियर खत्म! - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप के लिए खास तैयारी कर रहे हैं Suryakumar Yadav, नहीं चला बल्ला तो हो जाएगा करियर खत्म!

Suryakumar Yadav इन दिनों अपनी फिटनेस पर कर रहे हैं काम।

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)

वर्ल्ड कप की टीम में बल्लेबाज Suryakumar Yadav को देखकर टीम इंडिया के फैन्स खुश नहीं है, ये सभी फैन्स SKY की जगह संजू सैमसन को देखना चाहते थे। लेकिन टीम ने सूर्यकुमार यादव पर काफी भरोसा जताया है, इसी भरोसे पर खरा उतरने के लिए SKY खास तैयारियां कर रहे हैं इन दिनों।

Suryakumar Yadav को लगातार मिल रहे हैं वनडे क्रिकेट में मौके

पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में Suryakumar Yadav को चुना गया, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। जिसे देखकर ये साफ हो गया है कि, कप्तान और कोच को इस खिलाड़ी पर काफी ज्यादा ही भरोसा है।

आ गई है Suryakumar Yadav के लिए करो या मरो की स्थिति

*Suryakumar Yadav इन दिनों अपनी फिटनेस पर कर रहे हैं काम।
*आज उन्होंने GYM से अपनी एक तस्वीर की है इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर।
*ऑस्ट्रेलिया सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए कर रहा है बल्लेबाज खास तैयारी।
*वनडे प्रारूप में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड है काफी ज्यादा ही खराब।

Suryakumar Yadav ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीर की है शेयर

SKY की वाइफ पोस्ट की थी एक क्यूट तस्वीर

बल्लेबाज के नाम है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब रिकॉर्ड

इस साल IPL शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत का दौरा किया था, जहां इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव ने एक बेहद खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जहां सूर्यकुमार 3 वनडे मैचों में लगातार 3 बार शून्य पर आउट हुए थे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं एशिया कप में SKY को सिर्फ 1 ही मैच में मौका मिला था, जो बांग्लादेश के खिलाफ था और इस मैच में भी SKY सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरी ओर अगर संजू सैमसन के वनडे आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो वो सूर्यकुमार से काफी ज्यादा अच्छे हैं लेकिन फिर भी संजू को वनडे क्रिकेट से दूर कर दिया गया है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए