जमीन से जुड़े हैं स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, आज भी ऑटो में निकल पड़ता है ये खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जमीन से जुड़े हैं स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, आज भी ऑटो में निकल पड़ता है ये खिलाड़ी

बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में शेयर की है एक इंस्टा स्टोरी।

SuryaKumar Yadav And Jitesh Sharma (Image Credit- Instagram)
SuryaKumar Yadav And Jitesh Sharma (Image Credit- Instagram)

सूर्यकुमार यादव का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में है, जो चोट के कारण इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लेकिन अब टी20 का ये धाकड़ बल्लेबाज मैदान पर वापसी करने जा रहा है, जिसे लेकर SKY ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और अब बस IPL के आगाज का इंतजार है। इस बीच सूर्यकुमार की सादगी एक बार फिर से इंस्टा स्टोरी के जरिए देखने को मिली है।

आखिरी बार कब मैदान पर नजर आए थे सूर्यकुमार यादव?

टी20 के सुपर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे, जहां इस खिलाड़ी ने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की थी और वो सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इसी सीरीज में SKY ने टी20 इंटरनेशनल का चौथा शतक भी लगाया था, जिसके बाद उनकी जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी और इस दौरान उनकी वाइफ भी साथ में थी।

लाखों की कार में नहीं, आज भी ऑटो की सवारी करते हैं सूर्यकुमार यादव

*बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में शेयर की है एक इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में उनके साथ विकेटकीपर जितेश शर्मा आ रहे हैं नजर ।
*दोनों खिलाड़ियों ने साथ में की ऑटो की सवारी, वायरल हुई तस्वीर।
*SKY कई बार ऑटो की सवारी करते हुए नजर आ जाते हैं मुंबई में।

सूर्यकुमार यादव ने इंस्टा स्टोरी पर ये तस्वीर लगाई है

SuryaKumar Yadav And Jitesh Sharma (Image Credit- Instagram)
SuryaKumar Yadav And Jitesh Sharma (Image Credit- Instagram)

वापसी की तैयारी शुरू कर दी है बल्लेबाज ने

दूसरी ओर अब SKY ने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसका नजारा देखने को मिला था उनकी नई इंस्टा रील पर। जिसमें इस खिलाड़ी ने सर्जरी से लेकर NCA में फिटनेस पर काम करने का सफर दिखाया था। वैसे SKY टीम इंडिया के लिए अब तक के बेस्ट टी20 बल्लेबाज निकलकर सामने आए हैं, लेकिन वनडे में वो सुपर फ्लॉप रहे हैं और SKY ने अभी तक अपने करियर में सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला था एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।

एक नजर डालते हैं इस नए वीडियो पर भी

close whatsapp