आकाश चोपड़ा मुंबई इंडियंस

“यदि आपके बल्लेबाज ही रन नहीं बना रहे, तो यह आपकी ताकत कैसे हो सकती है?”- पूर्व क्रिकेटर ने लगाई MI की क्लास

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन रहा है बेहद निराशाजनक।

DC vs MI (Pic SOurce-X)
DC vs MI (Pic SOurce-X)

मौजूदा IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में मुंबई इंडियंस (MI) का अभियान निराशाजनक रहा है। खेले गए 10 मैचों में, मुंबई इंडियंस केवल तीन मैच जीतने में सफल रही है और बचे हुए सात मुकाबलो है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि MI की बल्लेबाजी यूनिट खराब प्रदर्शन कर रही है और इसी वजह से उनकी टीम खराब प्रदर्शन कर रही है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की भी ऐसी ही राय थी। MI अपने अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है, चोपड़ा ने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने उन्हें पिछले तीन मैचों में निराश किया है। चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर भी प्रकाश डाला, जिसमें बताया गया कि कैसे वह पिछले तीन मैचों में जल्दी आउट हो गए, और यही कहानी रोहित शर्मा और इशान किशन के लिए भी थी।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी लाइन अप को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि, “जब वे – राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ तीनों मैदानों पर हार गए, और जो चीज उनकी ताकत हुआ करती थी उसने उन्हें तीनों मैदानों पर निराश किया। मैं गेंदबाजी के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं कर रहा हूं। यदि आपके बल्लेबाज ही रन नहीं बना रहे, यह आपकी ताकत कैसे हो सकती है?”

उन्होंने आगे कहा कि, “बल्लेबाजी में काफी दम था लेकिन वह देखने को नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव की फॉर्म खराब हो गई है। वह तीनों मैचों – राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ – में जल्दी आउट हो गए। यही कहानी रोहित शर्मा और ईशान किशन की भी रही।”

आपको बता दें कि, सूर्यकुमार ने अपनी पिछली तीन पारियों में 46 रन बनाए हैं, जबकि ईशान किशन ने अपने पिछले तीन मैचों में 52 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा अपनी पिछली तीन पारियों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए हैं। 

10 मैचों में छह अंकों के साथ, मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करना MI के लिए आसान नहीं होगा। KKR नौ मैचों में 12 अंकों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है।

close whatsapp