SMAT 2025: विदर्भ ने टूर्नामेंट के लिए की टीम की घोषणा, एक साल बाद हुई उमेश यादव की वापसी
विदर्भ क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए अपने 17 सदस्यीय दल की घोषणा की
अद्यतन - Nov 23, 2025 12:15 am

विदर्भ क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए अपने 17 सदस्यीय दल की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक लखनऊ में खेला जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता टी-20 प्रारूप में खेली जाएगी। सभी राज्य खेमे इस अहम घरेलू प्रतियोगिता के लिए उत्सुक हैं। खास बात यह है कि सभी खिलाड़ियों के पास आईपीएल नीलामी से पहले टी-20 फॉर्मेट में खुद को साबित करने का यह एक शानदार अवसर है।
इसी बीच सूत्रों के अनुसार, अनुभवी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव विदर्भ टीम में एक महत्वपूर्ण वापसी करते हुए दिखाई देंगे। उमेश लगातार राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी की इच्छा व्यक्त करते रहे हैं। उनका मानना है कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में मज़बूत और लगातार प्रदर्शन करना ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने भारत के लिए पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल 2023 में खेला था। आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के कारण, यह टूर्नामेंट उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बन जाता है।
57 टेस्ट और 170 विकेटों के प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ, उमेश विदर्भ की गेंदबाज़ी इकाई में अपार अनुभव और नेतृत्व क्षमता लाते हैं। उनकी उपस्थिति से टीम को टी-20 प्रारूप में बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
नया नेतृत्व और टीम में प्रमुख खिलाड़ी
गौरतलब यह है कि इस बार समैट में विदर्भ की टीम में नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिला है। ऑलराउंडर हर्ष दुबे को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ यश ठाकुर को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। पिछले सीज़न के कप्तान, जितेश शर्मा को इस बार टीम से बाहर रखा गया है। शर्मा इस समय इंडिया ए के दायित्वों और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला के कारण अनुपलब्ध हैं।
हर्ष दुबे एक शानदार घरेलू सीज़न के बाद कप्तान की भूमिका संभाल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में विदर्भ को जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, जहाँ दुबे ने रिकॉर्ड तोड़ 69 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं बल्कि उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी दिलाया। हाल ही में दुबे ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला टी-20 अर्धशतक जड़ा था।
17 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर शिवम देशमुख, अथर्व तायडे और ध्रुव शोरे जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। विदर्भ को मुंबई और केरल जैसी मज़बूत टीमों वाले एक चुनौतीपूर्ण ग्रुप में रखा गया है। विदर्भ अपने अभियान की शुरुआत 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ लखनऊ में करेगा। टीम अपनी सफलता के लिए दुबे के युवा नेतृत्व और उमेश यादव के अनुभवी मार्गदर्शन पर काफी हद तक निर्भर रहेगी।
विदर्भ क्रिकेट टीम का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए दल:
हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उप-कप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शोरे, अमन मोखाडे, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भुते, दर्शन नालकंडे, यश कदम, वरुण बिष्ट, पार्थ रेखाडे, उमेश यादव, प्रफुल्ल हिंगे, दीपेश परवानी, अध्ययन डागा।