जिम एफ्रो टी-10 के आगाज से पहले Lance Klusener ने इस फॉर्मेट को बताया क्रिकेट का भविष्य - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिम एफ्रो टी-10 के आगाज से पहले Lance Klusener ने इस फॉर्मेट को बताया क्रिकेट का भविष्य

जिम एफ्रो टी-10 लीग का पहला संस्करण 20 से 29 जुलाई तक खेला जाएगा।

Lance Klusener (Image Source: Getty Images)
Lance Klusener (Image Source: Getty Images)

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) और टी-10 ग्लोबल स्पोर्ट्स की जिम एफ्रो टी-10 लीग का पहला संस्करण 20 से 29 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसके सभी मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

जिम एफ्रो टी-10 लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा लेगी, जिनमें से एक केप टाउन SAMP आर्मी है, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज Lance Klusener को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। इस बीच, केप टाउन SAMP आर्मी के मुख्य कोच ने इस फॉर्मेट के इम्पैक्ट, और बतौर कोच अपनी जिम्मेदारी पर बात की है।

टी-10 क्रिकेट रोमांचक और आकर्षक है: Lance Klusener

लांस क्लूजनर ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा: “मुझे लगता है कि टी-10 प्रारूप वैसा ही है, जैसे टी-20 क्रिकेट ने विश्व स्तर पर खेल को मदद की है। टी-10 प्रारूप ने लोगों को कुछ नया करने और शुरुआत से ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है और अब यह टी-20 फॉर्मेट से भी तेज हो गया है। मुझे यकीन है कि यह खेल को पूरा बदल सकता है। टी-10 मैच डेढ़ घंटे में पूरा हो जाता है। मुझे लगता है कि यह अबू धाबी में बेहद सफल रहा है और यह उन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है, जिन्हें संभवतः बड़ी प्रतियोगिताओं में मौका नहीं मिल पाया है।”

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि टी-10 क्रिकेट में खिलाड़ियों को शुरुआत से ही अपनी क्षमता और कौशल का सपोर्ट करने और खुद पर भरोसा करने की जरूरत है। यहां बल्लेबाजों को सेटल होने टाइम नहीं मिलता है, लेकिन बीच में सिंगल और डबल्स भी महत्वपूर्ण होते हैं। हालांकि, इस फॉर्मेट में जोखिम लेने वाला ही ऊपर उठता है। एक कोच के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा काम है कि मैंने अपने प्लेयर्स को कॉन्फिडेंस दूं। तो, टी-10 क्रिकेट छोटा, रोमांचक और आकर्षक है। यह तेज है और मेरे लिए यह क्रिकेट का भविष्य है।”

मैं जिम एफ्रो टी-10 लीग में काम करने के लिए बेताब हूं: Lance Klusener

टी-10 फॉर्मेट में कोच की भूमिका पर क्लूजनर ने कहा, “अगर आपने ये फॉर्मेट पहले नहीं खेला है तो कोचिंग के लिए खेल का यह प्रारूप काफी कठिन है। मुझे लगता है कि मेरा काम सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों को पता हो कि क्या आवश्यक है, योजना और किसी पिच पर अच्छा टोटल क्या हो सकता है। मैं जिम एफ्रो टी-10 लीग में काम करने के लिए बेताब हूं। मैं काफी वर्षों से अबू धाबी टी-10 का हिस्सा रहा हूं और यह वास्तव में एक शानदार प्रारूप और एक शानदार प्रतियोगिता है, इसलिए मुझे लगता है कि टी-10 क्रिकेट को जिम्बाब्वे और अफ्रीका में लाना एक अच्छा आईडिया है।”

close whatsapp