T20 ब्लास्ट: मैटी मैककिर्नन के नाम दर्ज हुआ टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 ब्लास्ट: मैटी मैककिर्नन के नाम दर्ज हुआ टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड

समरसेट की ओर से रिली रोसो ने सर्वाधिक 36 गेंदों में 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े।

Mattie McKiernan. (Photo Source: Twitter)
Mattie McKiernan. (Photo Source: Twitter)

9 जुलाई को काउंटी ग्राउंड, टाउंटन में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रनों से मात देकर सेमी-फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ समरसेट ने टी-20 ब्लास्ट के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर भी अपने नाम दर्ज किया। उन्होंने कुल 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 265 रन बनाए।

समरसेट की ओर से रिली रोसो ने सर्वाधिक 36 गेंदों में 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। डर्बीशायर की ओर से लेग स्पिनर मैटी मैककिर्नन ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड शुमार किया है। यह रिकॉर्ड अच्छा नहीं बल्कि काफी बुरा है क्योंकि उन्होंने टी-20 इतिहास का सबसे महंगा चार ओवर का स्पेल इस मुकाबले में फेंका।

मैटी मैककिर्नन ने 20.5 के इकोनामी रेट से अपने 4 ओवरों में 82 रन लुटाए थे। सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने इस मुकाबले में एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया और समरसेट के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी पर खूब लंबे-लंबे छक्के लगाए।

मैटी मैककिर्नन ने एक ओवर में लुटाए 34 रन

लेग स्पिनर मैटी मैककिर्नन की गेंदबाजी पर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज रिली रोसो ने जमकर प्रहार किया और उनके एक ही ओवर में 34 रन जड़ दिए। इस 28 वर्षीय लेग स्पिनर को समझ ही नहीं आ रहा था कि उनके साथ क्या हो रहा है। वो जहां भी, जैसी भी गेंद फेंक रहे थे उसे रिली रोसो और टीम के बाकी बल्लेबाज बाउंड्री के पार भेज रहे थे।

मुकाबले की बात करें तो समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 265 रन बनाए। रिली रोसो के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 41 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर डर्बीशायर के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

जवाब में डर्बीशायर लक्ष्य का बोझ नहीं उठा पाई और मात्र 12 ओवरों के भीतर 74 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से वेन मैडसेन ने सर्वाधिक 17 गेंदों में 14 रन बनाए थे। समरसेट का अगला मुकाबला सेमीफाइनल 2 में हेम्पशायर के साथ होगा। यह मुकाबला 16 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। सेमी-फाइनल 1 का मुकाबला यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच खेला जाएगा।

close whatsapp