T20 Blast 2023: थर्ड अंपायर की बड़ी गलती!, एलेक्स डेविस के विवादित आउट पर फैन्स हुए आगबबूला - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 Blast 2023: थर्ड अंपायर की बड़ी गलती!, एलेक्स डेविस के विवादित आउट पर फैन्स हुए आगबबूला

टी-20 ब्लास्ट 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल में एसेक्स ने बर्मिंघम बेयर्स को 2 विकेट से हरा दिया।

(Photo Source: Twitter)
(Photo Source: Twitter)

टी-20 ब्लास्ट का 2023 सीजन इस वक्त खेला जा रहा है, जहां पहले क्वार्टर फाइनल में एसेक्स ने बर्मिंघम बेयर्स को 2 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में बर्मिंघम बेयर्स के कप्तान एलेक्स डेविस के विवादास्पद आउट को लेकर काफी बवाल मचा। अल्ट्राएज पर गेंद के साथ बल्ले का कोई संपर्क नहीं होने के बावजूद थर्ड अंपायर ने डेविस को आउट करार दे दिया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस फैसले को लेकर खूब शोर मचाया।

इस नॉकआउट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्मिंघम बेयर्स की शुरुआत बेहद खराब हुई। डेनियल सैम्स ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज रॉब येट्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान एलेक्स डेविस भी 11 रन बनाकर चलते बने।

थर्ड अंपायर का विवादित फैसला

चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए एरोन बियर्ड ने चौथी गेंद पर बर्मिंघम बेयर्स के कप्तान के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील की। जोरदार अपील के बाद भी अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद एसेक्स के कप्तान ने ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दी। थर्ड अंपायर निगेल लोंग ने एसेक्स के पक्ष में फैसला सुनाया, क्योंकि जब गेंद बल्लेबाज के दस्ताने से गुजरी तो थोड़ी रेखाएं दिखाई दीं।

हालांकि, अल्ट्राएज में गेंद के साथ बल्ले का कोई संपर्क नहीं होता हुआ दिखाई दिया। इस विवादास्पद फैसले के बाद निराश एलेक्स डेविस को पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद सैम हैन के अर्धशतक के साथ-साथ क्रिस बेंजामिन (24) और डोमिनिक ड्रेक्स (23*) की उपयोगी पारियों की बदौलत बर्मिंघम बेयर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में एसेक्स ने शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज एडम रॉसिंगटन और डैन लॉरेंस ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। हालांकि, एलेक्स डेविस द्वारा शानदार तरीक से रॉसिंगटन को रन आउट करने के बाद बर्मिंघम बेयर्स ने वापसी का प्रयास दिखाया। लेकिन डेनियल लॉरेंस ने जबरदस्त अर्धशतक लगाने के साथ टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया।

हालांकि, वह 19वें ओवर की पहली गेंद पर 62 रन बनाकर डोमिनिक ड्रेक्स का शिकार बने। लेकिन अंतिम ओवर में शेन श्नेटर और एरोन बियर्ड की जोड़ी ने एसेक्स को रोमांचक जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- ‘उनकी तो आलोचना होनी ही चाहिए….’- जॉनी बेयरस्टो के विकेटकीपिंग को लेकर कुमार संगकारा ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp