'टी-20 रांची में चालू हुआ था, ये शांति उधर से ही आई है'- रिपोर्टर के सवाल का सूर्या ने दिया मजेदार जबाव  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘टी-20 रांची में चालू हुआ था, ये शांति उधर से ही आई है’- रिपोर्टर के सवाल का सूर्या ने दिया मजेदार जबाव 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बड़े ही मजाकिया अंदाज में नजर आए। गौरतलब है कि आज बुधवार, 1 फरवरी को दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

बता दें कि इस समय दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर है और सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने एक पत्रकार को ऐसा जबाव दिया है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

तो सूर्या के ठंडे दिमाग की वजह धोनी हैं?

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान से सवाल किया कि आप इतनी दबाव भरी स्थिति में खुद को शांत कैसे रखते हैं? तो इस सवाल का जबाव सूर्याकुमार ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया है।

सूर्या ने उस पत्रकार को जबाव देते हुए कहा, ‘टी-20 रांची में चालू हुआ था तो ये शांत स्वाभाव उधर से ही आया है।’ बता दें कि यहां पर सूर्या ने इशारों ही इशारों में धोनी की तरफ इशारा किया है, जो भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी-20 मैच को देखने रांची स्टेडियम में अपनी पत्नी साक्षी संग पहुंचे थे।

देंखे सूर्यकुमार यादव का वायरल वीडियो

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, जो दबाव भरी परिस्थितियों में भी शांति से काम लेते थे। इसी लिए धोनी को क्रिकेट की दुनिया में कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है, जो मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते थे। तो वहीं अब सूर्यकुमार यादव भी उनकी तरह टीम इंडिया के लिए मैच खत्म कर रहे हैं।

close whatsapp