ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर
ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैच जीत हासिल करने की अधिक संभावना है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अक्टूबर 22, 2021 8:26 अपराह्न

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 मैचों की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जिसमें ग्रुप-1 में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला जाएगा। इस ग्रुप में शामिल सभी टीम को देखा जाए तो उनके पास एक से एक शानदार टी-20 फॉर्मेट के खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाी टीम का हालिया टी-20 फॉर्मेट में फॉर्म काफी अच्छा नहीं रहा है, जिसमें टीम को वेस्टइंडीज और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज गंवानी पड़ी है। हालांकि इसके बावजूद टीम में इस समय मौजूद खिलाड़ियों का फॉर्म काफी अच्छा जिससे उनके अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी संभावना है।
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका टीम को लेकर बात ती जाए तो उसमें कई बड़े नाम जैसे फॉफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर के ना होने से टीम थोड़ा कमजोर जरूर दिखाई दे रही है। जो टीम के लिए इस टी-20 वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट में जरूर भारी पड़ सकता है। हालांकि इसके बावजूद अफ्रीका ने अभ्यास मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
मैच जानकारी:
सुपर-12 मैच 13, ग्रुप-1 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
स्थान – शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी
दिन और समय – 23 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट
लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
दिन के समय खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है, जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 160 से 170 का स्कोर बनाने में कामयाब रहती है, तो उसके पास जीत हासिल करने का काफी अच्छा मौका होगा।
संभावित अंतिम एकादश
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बात की जाए तो डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म के बावजूद वह कप्तान फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर मिचल मार्श खेलते हुए दिखाई देंगे। गेंदबाजी में टीम एडम जम्पा और एश्टन एगर 2 स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
संभावित एकादश – एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचल स्टार्क, एडम जम्पा।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका टीम ने अपने दोनों ही अभ्यास मैचों से यह संदेश जरूर दे दिया कि उन्हें हल्के में लेने की भूल कोई टीम ना करे। रसी वैन डर डुसेन ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली उससे वह टीम के इस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। जबकि गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
संभावित एकादश – तेंबा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडिन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेंन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड मिलर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।
संभावित Dream11 टीम
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, रसी वैन डर डुसेन, एडिन मार्करम, मिचल मार्श (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचल स्टार्क, एडम जम्पा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।