सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शानदार पारी की बदौलत विराट कोहली ने तीन और उपलब्धियों को किया हासिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शानदार पारी की बदौलत विराट कोहली ने तीन और उपलब्धियों को किया हासिल

विराट कोहली ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में छह पारियों में 4 में अर्धशतक जड़ा और वो अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Virat Kohli and England Cricket Team (Image Credit- Star Sports Twitter)
Virat Kohli and England Cricket Team (Image Credit- Star Sports Twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम ने सुपर 12 ग्रुप 2 टेबल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 अंक हासिल किए थे और फाइनल में पहुंचने के वो प्रबल दावेदार थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और इसीलिए वो फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई।

हालांकि भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुख्य टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने छह पारियों में चार अर्धशतक जड़े और इस समय वो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर है। उन्होंने सुपर 12 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी।

सेमीफाइनल मुकाबले में भी विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए थे। उन्होंने इस मुख्य टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आज हम आपको ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में अपने नाम किए हैं।

1- सभी प्रारूपों को मिलाकर विराट कोहली ने 50 से अधिक रन 200 बार बनाए

virat kohli (pic source-twitter)
virat kohli (pic source-twitter)

पाकिस्तान के खिलाफ 82* रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद अर्धशतक जड़ा। जिंबाब्वे के खिलाफ भले ही कोहली 26 रन बनाकर आउट हो गए हो लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने सभी प्रारूपों को मिलाकर 50 रन से ज्यादा 200 बार बनाए हैं। ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट में 55 बार 50 रन से ज्यादा बनाए हैं, वनडे में उन्होंने 107 बार ऐसा कारनामा किया और टी-20 में अभी तक 38 बार वो 50 रन से ज्यादा बना चुके हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp