सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शानदार पारी की बदौलत विराट कोहली ने तीन और उपलब्धियों को किया हासिल

विराट कोहली ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में छह पारियों में 4 में अर्धशतक जड़ा और वो अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Advertisement

2- वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (वनडे और टी-20) में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

virat kohli (pic source-twitter)

क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। तेंदुलकर ने सभी प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन किया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अपनी टीम की ओर से कई बेहतरीन पारियां खेली।

Advertisement
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड कप में 21 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जब अर्धशतक जड़ा तो यह उनका वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 22वां 50 रन से अधिक का स्कोर था।

कोहली ने इस मुख्य टूर्नामेंट में 6 पारियों में 99.66 के औसत से 296 रन बनाए। वो इस समय इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है

Previous
Page 2 / 3
Next

Advertisement