सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शानदार पारी की बदौलत विराट कोहली ने तीन और उपलब्धियों को किया हासिल

विराट कोहली ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में छह पारियों में 4 में अर्धशतक जड़ा और वो अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Advertisement

3- विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा 50 से अधिक बार स्कोर किया है

virat kohli (pic source-twitter)

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें ‘चेज मास्टर’ भी कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया पिचों में रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं है लेकिन विराट कोहली ने यहां पर भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट से पहले टी-20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया में 5 बार 50 रन से अधिक स्कोर बनाया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 4 बार 50 रन से अधिक स्कोर बनाया और एक और कीर्तिमान अपने नाम किया।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 8 बार 50 से अधिक स्कोर बनाया है और अब विराट कोहली ने 9 बार ऐसा कारनामा कर इन दोनों को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 17 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 74.70 के औसत और 141.20 के स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए हैं।

Previous
Page 3 / 3

Advertisement