विराट कोहली ने इन 5 रिकॉर्ड को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान तोड़ा
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने छह मुकाबलों में 98.67 के औसत से 206 रन बनाए थे।
अद्यतन - नवम्बर 15, 2022 4:06 अपराह्न
4- ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा 50 रन से ज्यादा का स्कोर

सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 100 शतक जड़े हैं। यह बहुत ही बड़ा कीर्तिमान है जिसको तोड़ना बहुत ही मुश्किल है। यही नहीं तेंदुलकर ने ICC टूर्नामेंटों में कुल 23 अर्धशतक जड़े। विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड भी तोड़ा।
जैसे ही विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा उन्होंने अपने नाम एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया। बता दें, उस समय तक कोहली ने ICC टूर्नामेंटों में 24 अर्धशतक जड़े थे।
पाकिस्तान के बाद कोहली ने बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा और अब उन्होंने ICC टूर्नामेंटों में कुल 27 अर्धशतक जड़ दिए हैं। रोहित शर्मा के अभी तक 22 बार 50 रन से अधिक का स्कोर ICC टूर्नामेंटों में बनाया है।