यह 6 खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इस फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह 6 खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इस फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार का वर्ल्ड कप कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इसलिए कई टीमें अपने खिलाड़ियों को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी।

2- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम के एक और धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने कई सालों तक आरोन फिंच का ओपनिंग में साथ निभाया है। चाहे वनडे क्रिकेट हो या टी-20 क्रिकेट इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मुकाबलों में बेहतरीन शुरुआत दी है।

डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 2009 में किया था। उन्होंने कई समय तक लिमिटेड ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बल्लेबाजी की इसी वजह से उनको टेस्ट क्रिकेट में भी मौका दिया गया। इस मौके को उन्होंने जाने नहीं दिया और टेस्ट में भी उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया।

सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं डेविड वॉर्नर में कई लीग्स में अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली और टीम को जीत दिलाई।

3- टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

Tim Southee. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)
Tim Southee. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

पिछले कई समय से न्यूजीलैंड के सभी फॉर्मेटों के मुख्य तेज गेंदबाज रहे टिम साउदी ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। टिम साउदी ने टी-20 में 91 मुकाबलों में 111 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो दूसरे स्थान पर हैं।

बता दें टिम साउदी को हमेशा से ही उनकी आउट स्विंग गेंद के लिए जाना गया है। किसी भी देश के किसी भी बल्लेबाज के पास उनकी आउट स्विंग गेंद का कोई जवाब नहीं है। न्यूज़ीलैंड को उनके जैसा गेंदबाज कभी नहीं मिल सकता।

साउदी आज भी न्यूजीलैंड के सभी फॉर्मेटों के मुख्य गेंदबाज हैं। हालांकि लिमिटेड ओवर्स में न्यूजीलैंड टीम और टिम साउदी का हालिया प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। लेकिन साउदी इस वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को देखेंगे।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp