सौम्या सरकार और शोरफुल इस्लाम को बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में किया गया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

सौम्या सरकार और शोरफुल इस्लाम को बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में किया गया शामिल

बांग्लादेश क्रिकेट टीम 15 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ब्रिस्बेन के लिए रवाना होगी।

Soumya Sarkar and Shoriful Islam (Image Source: Getty Images)
Soumya Sarkar and Shoriful Islam (Image Source: Getty Images)

बांग्लादेश ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग में शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अंतिम समय में अपनी टीम में बदलाव करते हुए स्टार बल्लेबाज सौम्या सरकार और बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

बांग्लादेश ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपने स्क्वॉड में अंतिम तारीख में दो बदलाव किए हैं, उन्होंने मोहम्मद सैफुद्दीन और सब्बीर रहमान को बाहर का रास्ता दिखाते हुए सौम्या सरकार और शोरफुल इस्लाम को उनकी जगह अंतिम 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

बांग्लादेश ने अंतिम समय में किया अपने स्क्वॉड में बदलाव

आपको बता दें, ये सभी चार खिलाड़ी हालिया न्यूजीलैंड T20I ट्राई-सीरीज का हिस्सा थे, जहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई, वहीं सब्बीर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन के निराशाजनक प्रदर्शन ने बीसीबी (BCB) को टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर किया। सौम्या सरकार और शोरफुल इस्लाम का प्रदर्शन उन दोनों की तुलना में थोड़ा बेहतर था, इसलिए वे अब बांग्लादेश टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे, वहीं सैफुद्दीन और सब्बीर क्राइस्टचर्च से घर लौटेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक बयान में कहा: “बाएं-हाथ के बल्लेबाज सौम्या सरकार और बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम, जो मूल रूप से स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में बांग्लादेश स्क्वॉड का हिस्सा थे, को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हमारे टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बल्लेबाज सब्बीर रहमान और ऑलराउंडर सैफुद्दीन की जगह ली है, जिन्हें पहले 15-सदस्यीय टीम में नामित किया गया था, जिसकी घोषणा 14 सितंबर को की गई थी।”

आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट टीम 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के लिए रवाना होगी, जहां वे अफगानिस्तान (17 अक्टूबर) और दक्षिण अफ्रीका (19 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे। बांग्लादेश अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान की शुरुआत सीधे दूसरे दौर से करेगा, जहां उसे भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और  क्वालीफायर के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है। बांग्लादेश का आगामी टूर्नामेंट में पहला मैच 24 अक्टूबर को होबार्ट में पहले दौर के क्वालीफायर में से एक के खिलाफ होगा।

यहां देखिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बांग्लादेश का फाइनल स्क्वॉड –

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्या सरकार, लिटन दास, अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, इबादत हुसैन।

close whatsapp