टी-20 वर्ल्ड कप 2022: जानिए सूर्या ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने अर्धशतक और भुवनेश्वर ने अपनी रिकॉर्ड-तोड़ गेंदबाजी पर क्या कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: जानिए सूर्या ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने अर्धशतक और भुवनेश्वर ने अपनी रिकॉर्ड-तोड़ गेंदबाजी पर क्या कहा

सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया।

Suryakumar Yadav and Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI Twitter)
Suryakumar Yadav and Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI Twitter)

भारत और नीदरलैंड के बीच 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मैच में टीम इंडिया ने 56 रनों की जीत दर्ज की। यह जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की लगातार दूसरी जीत थी, इससे पहले उन्होंने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से मार दी थी।

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव (51*) ने इस मैच में अर्धशतक लगाया, वहीं भुवनेश्वर कुमार (2/9) एक T20I पारी में एक के बाद एक मेडन ओवर फेंकने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर 28 अक्टूबर को एक वीडियो साझा किया है, जहां भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव भारत बनाम नीदरलैंड मैच को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज स्टार बल्लेबाज को उस घड़ी के बारे में पूछते हुए सुनाई दें सकते हैं, जब टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में थी और उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को इस स्थिति से बाहर निकाला था।

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया

इस वीडियो की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार के इस सवाल से होती है: “सूर्या जब आप बैटिंग करने गए थे, उस समय टीम का नेट रन रेट अच्छा नहीं था, और टीम अच्छी स्थिति में नहीं थी, तो उस समय दिमाग में क्या चल रहा था, और विराट से क्या बात की थी?” जिस पर सूर्यकुमार यादव ने जवाब में कहा: “हम लोगो ने प्लान किया था कि अंदर जाने के बाद अगर मुझे आठ-दस गेंदों में तीन-चार बॉउंड्री मिल जाती है, तो मैं उसी फ्लो में खेलते रहूंगा, और हम एक मजबूत साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे। मैं अपनी गति में कोई बदलाव नहीं लाऊंगा, बस ऐसे ही खेलते रहूंगा, अंत तक जैसे होता है, खेलूंगा।”

इस बीच, भुवनेश्वर ने कहा सूर्या आपने अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया, तो क्या ऐसा करने की आपकी पहले से ही योजना थी या फिर क्या था वो, जिस पर स्टार बल्लेबाज ने हंसते हुए कहा विराट ने उनसे सामने से बोला कि पीछे थोड़ी बड़ी बॉउंड्री है, पर कोशिश करना उसी तरफ खेलने की, और मुझे अर्धशतक का उतना ध्यान में नहीं था, लेकिन लगा कि छक्का लग जाएगा, तो फिफ्टी पूरी हो जाएगी, और बस हो गई।

भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास

ये तो हुई सूर्यकुमार की बल्लेबाजी की बात, अब ये दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर भी चर्चा की। सूर्या ने गेंदबाज से कहा आपने नीदरलैंड के खिलाफ पहले दो मेडेन ओवर डाले और फिर जब आप तीसरा ओवर डालने आए, तो उसके पहले क्या आपके दिमाग में कुछ चल रहा था कि रिकॉर्ड बनाना है, या फिर कुछ खास करना है?

जिस पर भुवनेश्वर ने कहा: “मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं चल रहा था, मैंने अपने करियर के शुरुआत में ये चीज महसूस कर चूका हूं कि जब आप विकेट के लिए जाते हैं, और कोई विशिष्ट चीज देखते हैं तो उससे उल्टा ही होता है, इसलिए उस समय टीम को जिस चीज की जरुरत होती है, मैं अपने तरफ से वही बेस्ट करने की कोशिश करता हूं। जिसके बाद सूर्या ने कहा भुवी ने टीम को आगे रखा, टीम के लक्ष्य को आगे रखा न कि व्यक्तिगत उपलब्धि के बारे में सोचा, जो कबीले तारीफ है।”

यहां देखिए वीडियो –

close whatsapp