देखें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट कॉमेंटटर्स की पूरी लिस्ट
हर्षा भोगले से लेकर सुनील गावस्कर तक ये हैं टी-20 वर्ल्ड कप के दिग्गज कमेंटेटर।
अद्यतन - अक्टूबर 16, 2022 6:34 अपराह्न

16 अक्टूबर 2022 से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है, इस बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियी की मेजबानी में खेला जा रहा है। आठवें टी-20 वर्ल्ड कप संस्करण को जीतने लिए इस बार 16 टीमें जोर लगाती हुई नजर आएंगी। आज पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच जिलोंग में खेला गया। अब 22 अक्टूबर को यह साफ हो जाएगा कि सुपर 12 में पहुंचने वाली अन्य 4 टीमें कौन सी होंगी।
भारत समेत आईसीसी की शीर्ष 8 टीमों ने सीधे सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के कमेंट्री पैनल में कई बड़े नामों शामिल किया गया, जो अपनी आवाज़ से जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे, तो चलिए आपको इन बड़े नामों के बारे में जानकारी देते हैं। वैसे ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने भारत से हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर को शामिल किया गया है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के भी कई दिग्गज खिलाड़िय़ो को कमेन्ट्री पैनल में जगह दी गयी है
इन बड़े नामों को किया गया शामिल:
कमेंट्री पैनल में डैनी मॉरिसन, डर्क नैन्स, इयोन मोर्गन, हर्षा भोगले, इयान बिशप, इयान स्मिथ, ईसा गुहा, मार्क हॉवर्ड, मेल जोन्स, माइकल एथर्टन, माइकल क्लार्क, नासिर हुसैन, नताली जर्मनोस, नील ओ’ब्रायन, पोम्मी मबांगवा, प्रेस्टन मोमसेन, रवि शास्त्री, रसेल अर्नोल्ड, सैमुअल बद्री, शेन वॉटसन, शॉन पोलक, साइमन डोल और सुनील गावस्कर को शामिल किया गया है।
What an elite commentary line-up for #T20WorldCup 2022 😍
Details 👉 https://t.co/sCOReFrnTH pic.twitter.com/CuTJlwBeOk
— ICC (@ICC) October 16, 2022
गौरतलब है कि क्रिकेट देखने के अलावा क्रिकेट कमेंट्री सुनने का अपना ही अलग मजा है। हमेशा से क्रिकेट कमेंट्री, क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ावा देने में विशेष योगदान रहा है। फिर चाहे वह 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में की गई कमेंट्री या फिर 2011 वर्ल्ड कप और फिर चाहे वह युवराज सिंह द्वारा T-20 वर्ल्ड कप में लगाए गए 6 छक्कों के दौरान रवि शास्त्री की कमेंट्री।
यह क्रिकेट कमेंट्री की कुछ ऐसी यादें हैं जो क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में हमेशा के लिए बस चुकी है। वैसे इस बार भारत से रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।