टी-20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबले में हो सकती है बारिश, जाने MCG के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबले में हो सकती है बारिश, जाने MCG के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

एक्यूवेदर के मौसम भविष्यवाणी के मुताबिक फाइनल मुकाबले वाले दिन बारिश होने की संभावना है।

Melbourne Cricket Ground
Melbourne Cricket Ground. (Photo Source: Twitter)

13 नवंबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है। तमाम क्रिकेट प्रशंसक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी थी जबकि दूसरे में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

जहां एक तरफ तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस दिन मेलबर्न में भारी बारिश हो सकती है। मेलबर्न में ग्रुप 12 स्टेज के तीन मुकाबलों में भी बारिश ने काफी खलल डाली थी। भले ही फाइनल के लिए रिज़र्व डे भी रखा गया है लेकिन उस दिन भी बारिश होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

किसी प्रतियोगिता में नॉकआउट मुकाबलों में रिजल्ट आने के लिए 10 ओवर फेंकने जरूरी होते हैं, यही नियम ग्रुप 12 चरण में 5-5 ओवर के लिए होता है। बता दें, अगर फाइनल और रिजर्व डे दोनों दिन बारिश हो जाती है तो ICC नियम के मुताबिक दोनों फाइनलिस्ट ट्रॉफी शेयर करेंगे।

अगर इस मुख्य टूर्नामेंट के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो 2009 और 10 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 मुकाबले खेले थे और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब पाकिस्तान टीम पहले से ज्यादा मजबूत है और इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

मुकाबले वाले दिन और रिज़र्व डे में बारिश होने की संभावना

एक्यूवेदर के मौसम भविष्यवाणी के मुताबिक फाइनल मुकाबले वाले दिन बारिश होने की संभावना है। दिनभर बारिश हो सकती है। इस मैच को खेले जाने से पहले बारिश की संभावना 94% है जिसमें हवा के झोंके 44 किमी/ घंटा और थंडरस्टॉर्म के 56% होने की संभावना है। बाकी मुकाबले के बीच वाले समय में बारिश होने की संभावना 96% है।

वहीं रिज़र्व डे की बात की जाए तो उस दिन भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है क्योंकि उस दिन भी बारिश होने की संभावना 64% बनी हुई है और बादल रहने के 76% उम्मीदें हैं। हालांकि अभी मैच को खेले जाने में काफी समय बचा है और उम्मीद लगाई जा सकती है कि तब तक मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिले।

close whatsapp