अरे गजब! ग्लेन फिलिप्स ने तो मांकडिंग से बचने के लिए नायाब तरीका ढूंढ निकाला
इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने 104 रनों की तूफानी पारी खेली।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2022 7:00 अपराह्न

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी ली हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स इसका कारण हैं।
बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स जिन्होंने मैच में 104 रनों की शानदार पारी खेली, उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन भागने के लिए एक अलग तरीके से खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में फिलिप्स दौड़ने से पहले जमैका के स्टार धावक उसैन बोल्ट की तरह स्टांस लेते हुए नजर आ रहे हैं।
Glenn Phillips showing how to play cricket in spirit. pic.twitter.com/be3pSNJ4mP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2022
बता दें कि जब बोल्ट भागते हैं तो उनकी पोजीशन भी कुछ इस तरह की ही होती थी। ग्लेन फिलिप्स के इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह गेम ऑफ स्प्रिट का नया तरीका है तो कई लोगों का कहना है कि यह फिलिप्स का निर्णय है कि उन्हें मैच में किस तरह रन लेने के लिए भागना है।
ग्लेन फिलिप्स के तूफान में उड़ा श्रीलंका
बहरहाल आपको श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच में टी-20 विश्व कप के 27वें मैच का हाल बताएं तो कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ग्लेन फिलिप्स ने अपनी टीम को संकट से निकालते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 167 रनों तक पहुंचाया।
बता दें कि एक समय मैच में न्यूजीलैंड ने 15 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और खुद 64 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए।
फिलिप्स की इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हरा दिया। साथ ही बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप का यह दूसरा शतक भी है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड सुपर 12 ग्रुप 1 में 3 मैचों में 5 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।