टी-20 वर्ल्ड कप 2022: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करना है क्वालीफाई, तो इन बातों का रखें ध्यान
अभी तक अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 3 मुकाबलों में 3 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। समस्या की बात यह है कि उनका नेट रन रेट -1.555 है।
अद्यतन - अक्टूबर 30, 2022 5:57 अपराह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से मात देकर अपने पूल में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। बता दें, इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंदों में 104 रन की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को तहस-नहस कर दिया।
सेमीफाइनल की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने लगभग अपनी जगह टॉप 4 में पक्की कर ली है। हालांकि अभी भी इस ग्रुप से एक और टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है। श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, और आयरलैंड के बीच इस स्पॉट को लेकर तगड़ी जंग छिड़ी हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया कैसे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है?
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे
ग्रुप 12 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को उनके पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 89 रन से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
अभी तक अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 3 मुकाबलों में 3 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। समस्या की बात यह है कि उनका नेट रन रेट -1.555 है। अब अगर मेजबान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे और वो भी बड़े अंतर से। ऐसे उनके 7 अंक हो जाएंगे।
इंग्लैंड के भी तीन मुकाबलों में 3 अंक हैं लेकिन उनका नेट रन रेट (+0.239) ऑस्ट्रेलिया से काफी अच्छा है। इंग्लैंड को अब न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया यही दुआ कर रही होगी कि इंग्लिश टीम अपने आने वाले 2 मुकाबलों में से किसी एक में हार दर्ज करें या फिर मेजबान अपने दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते।
एक और तरीका यह है कि इंग्लैंड के मुकाबलों में भारी बारिश हो जाए और मैच को रद्द करना पड़े, हालांकि अभी तक हुए टूर्नामेंट को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल होगा क्योंकि इस बार छोटी टीमों ने भी बड़ी टीमों को जबरदस्त टक्कर दी है।