टी-20 वर्ल्ड कप 2022: अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान, बस इन बातों का रखें ध्यान
पाकिस्तान ने अभी तक ग्रुप 12 स्टेज में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उनको हार का सामना करना पड़ा है।
अद्यतन - Oct 28, 2022 12:12 pm

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 27 अक्टूबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से मात दी। बता दें, पाकिस्तान ने अभी तक ग्रुप 12 स्टेज में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पहले भारत ने मात दी और अब उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी है।
अंक तालिका की बात की जाए तो पाकिस्तान टीम अपने पूल में नीचे से दूसरे स्थान पर हैं। नीदरलैंड ने भी दो में से दो मुकाबले हारे हैं लेकिन उनका नेट रन रेट पाकिस्तान से खराब है। अब तमाम लोग यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान टीम अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं या नहीं?
अब पाकिस्तान को बाकी टीमों का सहारा
सबसे पहली बात पाकिस्तान को अपने बचे हुए सभी मुकाबले लंबे अंतर से जीतने होंगे। उन्हें अब ग्रुप 12 स्टेज का अपना तीसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेलना है। इसके बाद उनके दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ बचेंगे। अगर वो तीनों आगामी मुकाबले में जीत हासिल कर लेते हैं तो उनके 6 अंक हो जाएंगे। इसके साथ उन्हें सभी मुकाबलों में बड़े अंतराल से जीत हासिल करनी होगी।
यही नहीं पाकिस्तान टीम को यह भी दुआ करनी होगी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका, जो उनके पूल में टॉप 2 में है वो या तो 6 अंकों में ही रहे या उनका नेट रन रेट पाक टीम से कम हो।
भारत और दक्षिण अफ्रीका को 30 अक्टूबर को आपस में मुकाबला खेलना है और अब यही मैच पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोलेगा। फिलहाल टीम को तीनों मुकाबले जीतने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अब अगर वो यहां से एक भी मैच हारी तो उनकी पूरी गणित बिगड़ जाएगी।
दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। टीम की ओर से सीन विलियम्स ने 28 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाए। कप्तान क्रेग इर्विन ने 19 रन का योगदान दिया। ब्रैड इवांस ने 15 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 19* रन की बहुमूल्य पारी खेली।
जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 38 गेंदों में 3 चौके की मदद से 44 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 18 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।