जिंबाब्वे के खिलाफ मैच से पहले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए हुई क्वालीफाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिंबाब्वे के खिलाफ मैच से पहले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए हुई क्वालीफाई

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से मात देकर उनके सेमीफाइनल में क्वालीफाई होने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Team India (Image Source: BCCI Twitter)
Team India (Image Source: BCCI Twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 6 नवंबर को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से मात देकर उनके सेमीफाइनल में क्वालीफाई होने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बता दें, दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में क्वालीफाई होने के लिए नीदरलैंड से जीतना बेहद जरूरी था लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे, हालांकि दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत और पाकिस्तान को बड़ा फायदा हुआ।

बता दें, पहले भारत को सेमीफाइनल में क्वालीफाई होने के लिए जिंबाब्वे के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी था लेकिन अब जब दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के हाथों हार मिल चुकी है तो भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ बिना मुकाबला खेले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद भारत तीसरी टीम है जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। अब चौथी जगह के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इन दोनों में से जो भी मैच जीतेगा वो सेमी में अपनी जगह बनाएगा।

तमाम भारतीय प्रशंसक हुए खुश

बता दें, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवर में 159 रन बनाने थे लेकिन वो ऐसा ना कर पाई। टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने अभी तक 4 मुकाबलों में 3 में जीत दर्ज की है और उनके 6 अंक हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के इस मैच से पहले 5 अंक थे और उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी था।

दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले के बाद अब भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है हालांकि उन्हें अभी भी जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अब अगर वो जिंबाब्वे के खिलाफ मैच हार भी जाते हैं तब भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी हालांकि वो जीत के साथ अपने ग्रुप 12 स्टेज का सफर खत्म करना चाहेंगे।

वहीं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने 7-7 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। अब देखना यह होगा कि वो कौन सी दो टीमें होंगी जो फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी।

close whatsapp