कर्टिस कैम्फर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

कर्टिस कैम्फर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से दी मात

कर्टिस कैम्फर ने 32 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

ireland win over scotland in t20 world cup 2022 (pic source-twitter)
ireland win over scotland in t20 world cup 2022 (pic source-twitter)

आज यानी 19 अक्टूबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आयरलैंड ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया।

बता दें, स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से माइकल जोन्स ने 55 गेंदों में सर्वाधिक 86 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। जोन्स के अलावा कप्तान रिचर्ड बेरिंग्टन ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इन दोनों के अलावा माइकल क्रॉस ने 21 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए।

आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैम्फर ने 2 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा जोश लिटिल और मार्क अडायर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

बता दें, 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 5 ओवर के भीतर ही 29 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम एक समय 10 ओवर में 65 रन बनाकर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी और उनको अंतिम 10 ओवर में 112 रन की दरकार थी।

इसके बाद जॉर्ज डॉकरेल और कर्टिस कैम्फर ने पांचवे विकेट के लिए 115 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। बता दें, जहां एक तरफ जॉर्ज डॉकरेल ने 27 गेंदों में4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39* रन बनाए वहीं कैम्फर ने 32 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

आयरलैंड टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही बना लिया। यह मैच उन्होंने 6 विकेट से अपने नाम किया। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह आयरलैंड की ओर से सबसे सफल रन चेज है। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रेड व्हील, माइकल लीस्क, मार्क वॉट और सफ्यान शरीफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। कर्टिस कैम्फर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

close whatsapp